प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 3, कोरिया, मुंगेली और गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 433 हो. राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 564 हो गई है.
COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, 433 एक्टिव केस - raipur aiims
21:32 June 02
6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
20:43 June 02
छत्तीसगढ़ में आज कुल 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है
छत्तीसगढ़ में आज कुल 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 9 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 हो गई है.
19:59 June 02
प्रदेश में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
प्रदेश में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.बलौदाबाजार से 3,बालोद से 3 और कोरबा से 1 पॉजिटिव केस मिला है.प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 434 हो गई है.
14:01 June 02
राज्य के 16 जिले रेड जोन में
रायपुर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के जिलों को नए सिरे से जोन में बांटा गया है. राज्य के 16 जिले के 26 विकासखण्ड रेड जोन में हैं. रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, राजनांदगांव सहित 16 जिले रेड जोन में शामिल हैं. 17 जिले के 38 विकासखण्ड ऑरेंज जोन में हैं. 20 जिले में 126 कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया गया है. बीते 17 दिनों में प्रदेश में तेजी से बढ़े हैं कोरोना के मामले.
06:23 June 02
COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 427 एक्टिव केसेज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 549 है, जिसमें से 121 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 427 है.