आज कुल 45 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं 7 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए.कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 है.
COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 45 नए कोरोना पॉजिटिव,7 हुए ठीक, एक्टिव केस 425 के पार
22:21 June 01
45 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है
21:50 June 01
छत्तीसगढ़ में 39 नए कोरोना केस, 7 मरीज हुए ठीक
रायपुर : आज एम्स रायपुर से 2, धमतरी से 1 और मुंगेली से 1, कोविड अस्पताल बिलासपुर से 3, अंबिकापुर से 01, कुल 7 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.
राज्य में आज 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 5, रायपुर और धमतरी से 3-3, रायगढ़, बालोद और मुंगेली से 2-2, गरियाबंद और जगदलपुर से 1-1 मरीज मिले है. आज पाए गए मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 419 पहुंच गई है.
एम्स रायपुर में 104 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 32 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 49 मरीज, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल अंबिकापुर में 64 और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 38, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती है.
19:05 June 01
छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना मरीजों की पहचान
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए है. रायपुर से 2, रायगढ़ से 3, धमतरी से 1, जगदलपुर से 1, कांसाबेल से 1 और जशपुर से 8 मरीज मिले है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 404 है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 529 हो गया है और एक की मौत हुई है.
10:22 June 01
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. रविवार देर रात रायगढ़ से 2 और दुर्ग, राजनांदगांव महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 388 हो गई है.
07:12 June 01
रायपुर में एक्टिव केस 6
रविवार को महासमुंद से 18, जशपुर से 16, कोरबा से 5, कांकेर, बालोद और राजनांदगांव से 1 - 1 मरीज मिले हैं. रायपुर और बिलासपुर में भी 1-1 मरीज मिले हैं.
07:08 June 01
रायगढ़ में कुल 15 एक्टिव केस
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही रायगढ़ में एक्टिव केस 15 हो गए हैं. दोनों ही पॉजिटिव मरीज अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. रविवार को दोनों ही मरीजों को रायगढ़ के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
07:04 June 01
सरगुजा में कुल 9 एक्टिव केस
रविवार को सरगुजा में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. निजी होटल में पेड क्वॉरेंटाइन में रहने वाली 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक महिला कानपुर और दूसरी हैदराबाद से आई हुई थी. सरगुजा में कुल 9 एक्टिव केस हैं.
06:19 June 01
COVID-19 UPDATE: एक्टिव केसेज़ की संख्या 383 पहुंची
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 496 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 144 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 383 है. रविवार को प्रदेश में 51 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, साथ ही 12 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. प्रदेश में कोरोना से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.