छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

chhattisgarh-corona-vaccination-and-lockdown-updates-on-8-may
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : May 8, 2021, 7:07 AM IST

Updated : May 8, 2021, 9:48 PM IST

21:46 May 08

शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

कोरोना के टीके की कमी की खबरों के बीच शनिवार से छत्तीसगढ़ में फिर 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. राहत की बात ये है कि कोविशील्ड वैक्सीन की 3 लाख 50 हजार से ज्यादा डोज रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन को रिसीव किया. जहां से इसे विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा

21:44 May 08

बलौदाबाजार में 727 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 9 लोगों की हुई मौत

बलौदाबाजार में शनिवार को 727 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में लगातार हर दिन 700 के आस पास कोरोना मरीज मिल रहे हैं.  

21:34 May 08

कोंडागांव के केशकाल में 18 + के टीकाकरण से लोग खुश

कोंडागांव के केशकाल में एपीएल और बीपीएल हितग्राहियों के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इस वर्ग के 18 से 44 साल के लोगों का टीका लगाया जा रहा है.  जिससे लोगों में खुशी है. यहां शुक्रवार को कुल 240 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है. 

09:49 May 08

सभी वर्गों के लिए वैक्सीनेशन शुरू

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बंद किए जाने के खिलाफ दायर याचिका में सुनवाई हुई. कोर्ट ने वैक्सीनेशन रोके जाने पर सरकार को फटकार लगायी. शनिवार से सभी वर्गों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है.

06:09 May 08

कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 13 हजार 628 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के नीचे है. रायपुर में आज 818 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश के 2 जिलों में कोरोना ने हजार का आंकड़ा पार किया है. रायगढ़ में 1 हजार 238 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जांजगीर-चांपा में 1 हजार 144 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज एक बार फिर 208 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं बिलासपुर में 30, जांजगीर-चांपा में 20 लोगों ने जान गंवाई है.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1102  63
4 मई 1008 39
5 मई 916 64
6 मई 987 45
7 मई 818 40

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1014  15
4 मई 1223 28
5 मई 1193 29
6 मई 803 32
7 मई 605 30

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई  931  33
4 मई 899 23
5 मई 604 17
6 मई 729 23
7 मई  443 11
Last Updated : May 8, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details