सूरजपुर जिले में बीते 24 घंटे में 413 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहीं 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में कुल 4,393 एक्टिव मरीज हैं.
18 प्लस वालों के लिए 2 लाख वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
11:16 May 22
सूरजपुर जिले में बीते 24 घंटे में 413 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
11:16 May 22
राजनांदगांव के कोविड अस्पताल की याचिका पर सुनवाई बढ़ी
राजनांदगांव के सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से कोविड-19 मरीजों के इलाज की अनुमति वापस लेने से नाराज अस्पताल ने अनुमति वापस देने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी. हालांकि हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की तारीख को बढ़ा दिया है.
11:13 May 22
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सीएम भूपेश बघेल डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सीएम भूपेश बघेल जिले में बने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और कोविड लैब का लोकार्पण करेंगे. दोनों ही कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होंगे.
11:13 May 22
सूरजपुर में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज
सूरजपुर जिले में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज को रायपुर रेफर कर दिया गया है. आंखों में सूजन की शिकायत के बाद मरीज को जांच के लिए रायपुर भेज दिया गया है.
09:25 May 22
2 लाख वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
कोविशील्ड की 2 लाख खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन रायपुर पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी देते हुए सीरम इंस्टीट्यूट को धन्यवाद कहा है.
07:09 May 22
सूरजपुर कोविड सेंटर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
सूरजपुर जिला हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में लगातार अव्यवस्था की खबरें आ रही थीं. इसे देखते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कोविड केयर सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है. कलेक्टर इस सेंटर पर अब खुद नजर रखेंगे.
07:07 May 22
दुर्ग में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत
शुक्रवार को दुर्ग में एक बार फिर ब्लैक फंगस से एक महिला की मौत हो गई. जिले में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत सामने आई है. मृतक महिला का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिले में फिलहाल 15 मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं. भर्ती मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.
06:10 May 22
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की घटी संख्या, शुक्रवार को मिले 4,943 मरीज
रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 4,943 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 96 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज कोरिया में (431 मरीज) मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 414 और सरगुजा में 315 मरीज मिले हैं.
पॉजिटिव रेट 7.5% पर पहुंचा
प्रदेश में पॉजिटिव रेट लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश में पॉजिटिव दर 7.5% पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 65 हजार 642 सैंपल की जांच हुई. जिसमें से 4,943 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में 9,867 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.