रायपुर: छत्तीसगढ़ में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 13 हजार 384 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 167 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 933 हो गई है. गुरुवार को एक की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में है यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 हो गई है. दुर्ग में 182 और बिलासपुर में 89 एक्टिव मरीज है. गुरुवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में 55 मिले. इसके अलावा बिलासपुर में 12 और दुर्ग में 33 एक्टिव मरीज मिले. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 30 जून को 19 जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर, गौरेला पेंड्र मरवाही, महासमुंद, बलरामपुर में 1-1, धमतरी, मुंगेली, जशपुर में 2-2, कोरबा में 3, जांजगीर में 5, कबीरधाम, सूरजपुर में 6-6, सरगुजा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार में 8-8, बेमेतरा, बिलासपुर में 12-12, दुर्ग में 33, रायपुर में 55 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
Doctors Day Special: एक बार भी कोरोना संक्रमित नहीं हुए डॉक्टर से जानिए कैसे कोरोना से रहें दूर
पिछले 10 दिन के कोरोना संक्रमण के आंकड़े
डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
21 जून 88 2.23% 3,944
22 जून 131 1.39% 9,394
23 जून 114 1.16% 9,864