रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर कम है. रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.92 प्रतिशत रही. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर है. गुरुवार को 7477 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसमें 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है. दुर्ग में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ गया है. सोमवार को दुर्ग में 73 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 49 नए कोरोना मरीज मिले. (chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में इस समय टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 463 हो गई है. सोमवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. दुर्ग में 11, राजनंदगांव में 3, बालोद में 1, धमतरी में 1, बलौदा बाजार में 3, बिलासपुर में 2, कोरबा में 9, जांजगीर-चांपा में 1, सरगुजा में 6, कोरिया में 1, सूरजपुर में 3, बलरामपुर में 4, जशपुर में 3, बस्तर में 3 और दंतेवाड़ा में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: रायपुर में एक तरफ स्कूल खुल चुके हैं. मानसून भी पहुंच चुका है. दूसरी तरफ कोरोना भी रफ्तार पकड़ा रहा है. राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर गाइडलाइन जारी की है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने को कहा गया.
शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर, सार्वजनिक सभागृह, मार्केट, मंदिरों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.