रायपुर:छत्तीसगढ़ अब कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. दो साल बाद रविवार को प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. पॉजिटिविटी दर भी 0 प्रतिशत रही. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 665 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी उत्साहित है. प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 47 है. 11 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो हैं. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति:छत्तीसगढ़ के 11 जिले कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है. प्रदेश में 1 से 6 अप्रैल के बीच 17 जिले राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, कोरिया, रायपुर, रायगढ़, जशपुर, कोरबा, सुकमा, बीजापुर, धमतरी, बलरामपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में भी एक्टिव मरीज नहीं मिले.