रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत हो गई है. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग शामिल है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को टोटल 58 संक्रमित मरीज मिले. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 93 संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा दुर्ग में 10 और बिलासपुर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है. (chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में इस समय टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 232 हो गई है. बुधवार को 4 हजार 909 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 58 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 1.18 % है. प्रदेश के 13 जिलों से 58 संक्रमित मरीज मिले हैं. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. 21 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हुए हैं.