रायपुर: प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. करीब 700 संक्रमित मरीज (corona infected patients increased in chhattisgarh)पूरे प्रदेश में मिले है. रायपुर में सबसे ज्यादा 222 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 103 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. हालांकि अभी तक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 1942 हो गई है. सोमवार को 27 हजार 698 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 698 लोग संक्रमित मिले हैं. किसी की मौत कोरोना से नही हुई है. पॉजिटिविटी दर 2.52% हो गई है. प्रदेश में महीनों बाद इतने संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.
कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 23 लाख 14 हज़ार 121 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 1 करोड़ 88 लाख 37 हज़ार 335 को पहला टीका लगाया जा चुका है. राज्य में 96% आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है. पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 11 लाख 51 हज़ार 456 टीके लगाए जा चुके हैं.