छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ का बजट 9 मार्च को पेश होगा - छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

Chhattisgarh budget 2022: छत्तीसगढ़ का बजट 9 मार्च को पेश होगा.

Chhattisgarh budget 2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

By

Published : Mar 5, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है. 9 मार्च को दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ बजट सत्र में ऑनलाइन प्रश्न मंगाए गए हैं और उनका उत्तर भी ऑनलाइन दिया गया है.

रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की बैठक, मिशन 2023 पर फोकस

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार प्रश्नों को ऑनलाइन मंगाया गया. उत्तर भी ऑनलाइन मंगाया गया और मुद्रण भी ऑनलाइन हुआ. विधायकों का भी पूरा समर्थन मिला है. 1682 प्रश्नों में से 1499 के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. यह काम IIT खड़गपुर से कराया गया है. सिस्टम को ऑनलाइन करने से 2.2 टन कागज की बचत प्रति वर्ष हो रही है. ऐसा करने से 98 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बच जाएंगे. 1 लाख लीटर पानी की बचत भी प्रतिवर्ष होगी. पांचवी विधानसभा के तेरहवें सत्र में 13 बैठके होंगी. 7 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. बजट इस बार 9 मार्च को 12:30 बजे पेश होगा.

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details