तेज़ बारिश ने रोका मैच, ग्राउंड स्टाफ ने ग्राउंड को किया कवर, बारिश से पहले ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 136 रन.
BREAKING NEWS: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान शहीद - आज की बड़ी खबर
22:07 September 28
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल,तेज़ बारिश ने रोका मैच
14:39 September 28
बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान शहीद
बीजापुर के पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास में IED ब्लास्ट हुआ. जिसमें CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. जब IED ब्लास्ट हुआ तब जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है जो हरियाणा के निवासी हैं. यह घटना देर शाम 6:20 बजे की बताई जा रही है. बीजापुर SP आंजनेय वार्ष्णेय ने IED ब्लास्ट की पुष्टि की है.
13:00 September 28
आईपीएस मुकेश गुप्ता के प्रमोशन के मामला में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
आईपीएस मुकेश गुप्ता के प्रमोशन के मामला में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. हाईकोर्ट ने राज्य शासन की याचिका स्वीकार कर लिया है. कैट जबलपुर के आदेश को निरस्त किया गया है. साल 2018 में मुकेश गुप्ता का एडीजी से डीजी पद पर प्रमोशन हुआ था. साल 2019 में राज्य शासन ने मुकेश गुप्ता के प्रमोशन को निरस्त कर दिया था. इसके बाद शासन के आर्डर को कैट ने निरस्त कर दिया था. हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में यह मामला लगा था.
12:25 September 28
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरल और हिमाचल के दौरे पर रवाना
रायपुर ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट से केरल के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर मीडिया से उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. सीएम ने बताया कि वे भारत जोड़ो यात्रा में पहले शामिल होंगे. उसके बाद हिमाचल प्रदेश जाएंगे. बीजेपी महिला मोर्चा की हुंकार रैली पर सीएम बघेल ने कहा "बहुत अच्छा है स्वागत है उनको करना चाहिए. पहले रमन सिंह से पूछ ले कि 15 साल में आखिर क्यों शराबबंदी नहीं की ?. महिला मोर्चा महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के बारे में बात करें. स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी को भी धरना में शामिल होने के लिए बुलाए. ताकि प्रदेश की महिलाएं उनसे पूछ सके कि महंगाई इतनी क्यों बढ़ गई है. खाद्य तेल के दाम इतने क्यों बढ़ गए हैं. सीएम ने कहा कि आंदोलन करना है तो उत्तरांचल चले जाएं. अंकिता के साथ अन्याय हुआ है. परिवार वाले लोग न्याय के लिए लड़ रहे हैं. उसके बारे में भी इन लोगों को बोलना चाहिए.
30 सितंबर को नामांकन के बाद हो जाएगा स्पष्ट: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव पर सीएम ने कहा कि 30 तारीख को नामांकन है. कौन कौन मैदान में रहेगा ये स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन भाजपा के लोग बताए कि उनके अध्यक्ष का चुनाव कैसे हो गया.कोई नामांकन नहीं ,कोई प्रत्याशी नहीं ,कोई दावेदार नहीं कोई हलचल नहीं कोई चर्चा नहीं और अध्यक्ष बन गए. दो आदमियों ने मिलकर अध्यक्ष बना दिया.
योगी सरकार दिवाली में गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर देने जा रही है. क्या बीजेपी महंगाई को स्वीकार कर रही है. महंगाई स्वीकार कर ली है तभी तो महंगाई भत्ता लगातार बढ़ते जा रहा है. एक तरफ बीजेपी सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा रही है दूसरी तरफ महंगाई से इंकार कर रही है. गैस सिलेंडर देकर मंगाई से छुटकारा दिलाना चाहते हैं या फिर उसको और जलाना चाहते हैं.
8 और 9 अक्टूबर को कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस होगी. बैठक बहुत दिनों से लंबित थी.
11:32 September 28
breaking news
कांकेर ब्रेकिंग: भालू के हमले से 9 का साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को रायपुर रैफर किया गया है. तारस गांव की घटना है. घर के पीछे बाड़ी में छुपे भालू ने बच्चे पर हमला कर दिया.चारामा वन परिक्षेत्र की घटना है.