सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. सूरजपुर के जंगलों से आज उदयपुर में हाथियों के दल ने प्रवेश किया है. हाथी कुछ बड़े घरों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. 50 से 60 की संख्या में ग्रामीणों को वन विभाग ने रेस्क्यू किया है. सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.
BREAKING NEWS: सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में शुरू हुआ हाथियों का उत्पात - आज की बड़ी खबर
21:03 September 20
सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में शुरू हुआ हाथियों का उत्पात
20:32 September 20
बिलासपुर जोन की 66 यात्री ट्रेनें 22 से 29 सितंबर तक रहेंगी रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन में रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्रयास जारी है. इसी के तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 22 सितंबर से 29 सितंबर तक 08 दिनों तक किया जा रहा है. जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 66 यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द रहेगा.
19:35 September 20
रायगढ़ में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
रायगढ़ में पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अंकित पांडे है. वह रायगढ़ के कोटरापाली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
16:27 September 20
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने बालोद पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की और राजगीत गाकर शुरू भेंट-मुलाकात किया. इस दौरान लोंगों ने मुख्यमंत्री को पारम्परिक खुमरी पहनाकर स्वागत किया.
15:57 September 20
रायगढ़ व बसना से करीब 1 हजार लोग बीजेपी में शामिल
रायगढ़, बसना से करीब 1 हजार लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जांजगीर चापा के पूर्व विधायक, पूर्व कांग्रेस जिलाअध्यक्ष, जेसीसीजे के पूर्व प्रत्याशी भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्थिति में भाजपा प्रवेश का कार्यक्रम जारी है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित है.
15:31 September 20
दुर्ग में ऑनलाइन सट्टे से जुड़े दो सट्टेबाज गिरफ्तार
दुर्ग में ऑनलाइन सट्टे से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सट्टे का यह कारोबार नेहरू नगर व खुर्शीपार क्षेत्र में चल रहा था. यह सट्टा कारोबार अंतरास्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रुपयों के ऑनलाईन सट्टे से जुड़ा है.
15:18 September 20
रायपुर के माना हत्याकांड का मास्टरमाइंड रवि साहू गिरफ्तार
रायपुर के माना हत्याकांड का मास्टरमाइंड रवि साहू के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या के बाद से फरार था. जिसे ओडिसा से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की और उसे लेकर रायपुर आ रही है. फरार आरोपी रवि साहू के ऊपर पुलिस ने 20,000 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की थी. मामले में एक आरोपी नोहर साहू अब भी फरार है. सिटी asp सुखनंदन राठौर ने पूरे मामले का खुलासा किया.
15:17 September 20
रायपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक खत्म
रायपुर में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान दिया है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. रमन सिंह ने कहा कि हमने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है. जो पुराने साथी छोड़कर गए थे. वह हमारे पास लौटकर आ रहे हैं. कुछ नए चेहरे भी आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब से थोड़ी देर में पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे , पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालोद अभिषेक शुक्ला , पूर्व विधायक रायगढ़ विजय अग्रवाल , पूर्व विस प्रत्याशी बसना संपत अग्रवाल , पूर्व प्रत्याशी जेसीसीजे मनेंद्रगढ़ लखन श्रीवास्तव बीजेपी में शामिल होंगे.
14:34 September 20
नवा रायपुर के इंद्रावती भवन की पार्किंग के पास युवक ने लगाई फांसी
रायपुर: नवा रायपुर के इंद्रावती भवन की पार्किंग के पास पेड़ में युवक ने लगाई फांसी. देवेंद्र वानखेड़े नामक युवक ने फांसी लगाया है. मृतक खाद्य विभाग में ड्राइवर था. नौकरी से निकाले जाने के बाद आवेदन लेकर इंद्रावती भवन पहुंचा था. राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.
14:23 September 20
जनता जोगी कांग्रेस का कभी भाजपा में विलय नहीं हो सकता: रेणु जोगी
रायपुर ब्रेकिंग: जेसीसीजे सुप्रीमो रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी प्रेसवार्ता ले रहे हैं. पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी ने कहा- " मेरी राजनीतिक जीवन का सबसे दुखद पल है. जिनको मैं अपना छोटा भाई मानती थी उनको मेरे ही हाथों से मेरे ही कलम से निष्कासित किया गया. भाजपा के ऑपरेशन लोटस के जरिए एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने. अजीत जोगी के सपनों की पार्टी जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई. पार्टी के विचारधारा के विरुद्ध जाकर पार्टी को विलायक करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया. यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोग पिछड़ों और गरीबों और असहाय लोगों की पार्टी है. जनता जोगी कांग्रेस का कभी भाजपा में विलय नहीं हो सकता. "
14:17 September 20
कोरबा: अहिरन नदी में मिला शव
कोरबा ब्रेकिंग: जिले के कटघोरा से बहने वाली अहिरन नदी के बीच एक व्यक्ति की लाश मिली है. शव आमाखोखरा में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के करीब पानी में बहता मिला. मृतक की शिनाख्त थान सिंह निवासी उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का होना बताया जा रहा है. कटघोरा पुलिस जांच कर रही है.
14:02 September 20
गौरेला: कैदी ने जेल प्रहरी पर पिटाई समेत कई गंभीर आरोप लगाए
गौरेला: जेल प्रहरी पर 420 के प्रकरण में जेल में बंद कैदी की पिटाई का आरोप है. बंदी का हाथ फ्रेक्चर होने के 15 दिन बाद इलाज के लिए कैदी को जिला हॉस्पिटल लाया गया. बंदी शिव कुमार ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल प्रहरी पुकेश्वर साहू के द्वारा कैदियों की पिटाई के आरोप हैं. मुलाकात और मोबाइल में परिजनों से बात कराने के एवज में वसूली करने का भी आरोप लगाया गया है. कैदी शिव कुमार को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. यह जिला जेल पेंड्रा रोड का मामला है.
14:01 September 20
रायगढ़: चक्रधर नगर पुलिस ने गुम हुई महिला के हत्यारे को गिरफ्तार किया
रायगढ़: चक्रधर नगर पुलिस ने गुम हुई महिला के हत्यारे को गिरफ्तार किया
चक्रधर नगर पुलिस ने गुम हुई महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. चक्रधर नगर के मांझापारा में शव खोदकर गुम महिला की लाश मिली थी. लिव इन रिलेशन में साथ रहने वाला महिला का कथित पति घटना के बाद से फरार था. फरार संदेही को हिरासत में लेने जशपुर के कई स्थानों में रायगढ़ पुलिस की टीम ने दबिश दी. कुनकुरी थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाया गया. संदेही ने हत्या की पुष्टि की है. महिला को गैर मर्द के साथ देखकर मारपीट कर सिर को फर्श पर पटक पटककर हत्या की गई थी. घर के बाड़ी में शव को दफन कर फरार हुआ था. शव दफन में इस्तेमाल रापा जब्त किया गया.
13:09 September 20
बीजापुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ
बीजापुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारम्भ हुआ. क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने स्कूल का शुभारम्भ किया.
12:08 September 20
रायपुर: राजधानी रायपुर में आधी रात को 3 स्थानों पर पुलिस की दबिश
रायपुर: राजधानी रायपुर में आधी रात को 3 स्थानों पर पुलिस की दबिश. चंगोराभाठा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत डीडी नगर इलाके के कई मकानों को किराये पर लेकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टे का कारोबार. ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा. 1 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार. राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सटोरियों से खिलवाया जा रहा था ऑनलाइन जुआ सट्टा. 19 नग मोबाइल और 3 नग लेपटॉप, करीब 1 लाख नगदी समेत 30 से ज्यादा रजिस्टरों में करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त. 100 से ज्यादा बैंक खातों का हुआ खुलासा. महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना, लेजर बुक और टाइगर समेत 100 से अधिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली वेबसाइट का हुआ खुलासा. व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से ढूंढते थे ग्राहक. गिरफ्तार हुए ज्यादातर आरोपी कॉलेज, स्कूल के छात्र हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कई और जिलों में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर सकती है.
12:06 September 20
दुर्ग: टावर पर चढ़े युवक को पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा
दुर्ग: युवक आत्महत्या करने की नीयत से इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा. युवक टावर में 70 से 75 फीट ऊंचाई पर चढ़ा. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा. युवक होरीलाल पारधी रायपुर का रहने वाला है. युवक अपने ससुराल पत्नी को लेकर आया था. भिलाई 3 थाना क्षेत्र गनियारी गांव का यह मामला है.
11:38 September 20
रायपुर: नाबालिग समेत 25 अंतरराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते गिरफ्तार
रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी रायपुर में आधी रात को 3 स्थानों पर पुलिस की दबिश. चंगोराभाठा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, डीडी नगर इलाके के कई मकानों में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार. नाबालिग समेत 25 अंतरराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते गिरफ्तार. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छग के सटोरियो से खिलवाया जा रहा था ऑनलाइन जुआ सट्टा. 19 मोबाइल, 3 लेपटॉप और करीब 1 लाख कैश समेत 30 से ज्यादा रजिस्टरों में करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त. 100 से ज्यादा बैंक खातों का हुआ खुलासा. महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना, लेजर बुक और टाइगर समेत 100 से अधिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली वेबसाइट का खुलासा. व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से ढूंढते थे ग्राहक. गिरफ्तार हुए ज्यादातर आरोपी कॉलेज, स्कूल के छात्र. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कई और जिलों में पुलिस कर सकती है छापेमार कार्रवाई. SSP रायपुर 12 बजे करेंगे पूरे मामले का खुलासा.
11:36 September 20
दुर्ग: खुदकुशी करने इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा युवक
दुर्ग ब्रेकिंग: खुदकुशी करने इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा युवक. 70 से 75 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक. रायपुर का रहने वाला है युवक होरीलाल पारधी.
पत्नी को लेकर ससुराल भिलाई 3 आया था युवक. पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा.
08:47 September 20
breaking news
बीजापुर: भैरमगढ़ ब्लॉक के फरसेगढ़ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तोड़फोड़. अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़. टाइल्स तोड़े, दवाई और जांच किट भी गायब
फरसेगढ़ थाना में मामला दर्ज. पुलिस जांच में जुटी