छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां - Chandulal Chandrakar Medical College

बस्तर में नक्सली मोबाइल टावर लगने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह नेटवर्क का सहारा लेकर अपने संगठन का प्रचार प्रसार कर सकें. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 13 निदेशकों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नोटिस मिला है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन बड़ी खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 11, 2021, 11:57 PM IST

बस्तर में अब मोबाइल टावर लगाने का नक्सली क्यों नहीं कर रहे विरोध ?

लाल आतंक का गढ़ कहे जाने वाले बस्तर में नक्सली अरसे से मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे थे. लेकिन अब नक्सलियों का मन डोल गया है. वह बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में टावर लगाए जाने के पक्ष में हैं. इसका खुलासा ताजा इनपुट से हुआ है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. जानिए इस रिपोर्ट में click here

उल्टी दिशा में घूम कर सही समय बताती है यह घड़ी

क्या आपने ऐसी घड़ी देखी है, जो उल्टी दिशा में चलती हो. छत्तीसगढ़ के कोरबा में गोंडवाना समाज एक ऐसी ही घड़ी का प्रयोग करता है जो उल्टी दिशा में घूमकर भी सही समय बताती है.click here

लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर महिला से छेड़छाड़ का अपराध दर्ज

लैंको पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. जिसकी शिकायत पर उरगा थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.click here

निलंबित आईपीएस जी पी सिंह की मुश्किलें बढ़ी, उनके गृहग्राम क्योंझर में पुलिस ने दी दबिश

निलंबित सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति में घिरे निलंबित आईपीएस अफसर के ओडिशा स्थित क्योंझर जिले के गृहग्राम में रायपुर पुलिस पहुंच चुकी है. click here

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 13 निदेशकों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नोटिस

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की जमीन गिरवी रख कर लोन लेने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. इस केस में हाईकोर्ट ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 13 निदेशकों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मसले पर इंडियन बैंक से भी जवाब मांगा है. अब केस की सुनवाई 3 हफ्ते बाद होगी. click here

बलरामपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की पिटाई, जान बचाकर भागे अफसर और कर्मचारी

बलरामपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. कर्मचारी जान बचाकर रोते हुए भागने पर मजबूर हुए हैंclick here

सुकमा का सहदेव बना रॉकस्टार: बचपन का प्यार गाने का एलबम लॉन्च, बादशाह संग जुगलबंदी हिट

आखिरकार सुकमा के सहदेव का गाना बचपन का प्यार रिलीज हो गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. तभी तो महज एक घंटे के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया है. click here

कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों का संचालन कितनी चुनौती ?

कोरोना संक्रमण के बीच 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलते ही स्कूलों में कोरोना के केस भी सामने आने लगे हैं. अब तक जांजगीर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर के कई स्कूलों में छात्र कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हैं. ETV भारत ने राजधानी रायपुर में स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया click here

ABOUT THE AUTHOR

...view details