बीजेपी उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन दाखिल
मरवाही उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जहां डॉक्टर गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है, वहीं कांग्रेस ने डॉक्टर केके ध्रुव पर दांव लगाया है. इधर पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर JCCJ प्रमुख अमित जोगी खुद उतर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान आज चंबल में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज चंबल अंचल में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज पहले जौरा विधानसभा के कोट सिरथरा में सुबह 11 बजे, दिमनी विधानसभा के जिगनी ग्राम में दोपहर 12.30 बजे, मेहगांव विधानसभा के गोरमी में दोपहर 1 बजे ,गोहद विधानसभा के मालनपुर में दोपहर 2.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी आज करेगी हरियाणा के बरोदा उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा
हरियाणा के बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है.
आज सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश 30 सितंबर को जारी किए थे. इसके बाद 15 अक्टूबर से स्कूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क खोलने का फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया था. कई राज्यों में आज से सिनेमा हॉल खोले जा रहे है.
पंजाब में 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे
कोरोना संकट के बीच लंबे समय के बाद पंजाब में एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही अभिभावकों की सहमति से स्कूलों में जाने की अनुमति होगी.