रायपुर:प्रदेश में लगातार साइबर अपराधक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को अब ये शातिर ठग प्रोसेसिंग फीस तो कभी ट्रांजेक्शन के नाम पर रकम ऐंठने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में आया है. जहां ठगों ने एक बुजुर्ग से 2 लाख 58 हजार रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मुख्य पद पर काम कर रहे बुजुर्ग 2 लाख 58 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गए. ठग ने खुद को बीमा कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी बताकर बुजुर्ग को कॉल किया था. ठग ने उन्हें 13 लाख के आसपास की पीएफ भुगतान किए जाने की बात कही थी. इतनी बड़ी रकम सुनकर बुजुर्ग उसके झांसे में आ गये. जिसके बाद अलग-अलग नाम और पद का हवाला देकर ठग बुजुर्ग से बात करने लगे. ठगों ने पहले बुजुर्ग का भरोसा जीता उसके बाद कभी ट्रांजेक्शन तो कभी टैक्स के नाम पर बुजुर्ग से उनके खाते की डिटेल और पैन नंबर ले लिए.