छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Jungle Safari Viral Video : जंगल सफारी में साइकिल सुविधा की निकली हवा

रायपुर के जंगल सफारी में पर्यटकों के लिए साइकिल सुविधा का इंतजाम किया गया था. प्रबंधन का दावा था कि लोगों को साइकिल की सुविधा मिल रही है. लेकिन हकीकत बातों से कोसों दूर (chaos in raipur jungle safari) है.

Bicycle facility poor in Jungle Safari
जंगल सफारी में साइकिल सुविधा की निकली हवा

By

Published : May 23, 2022, 5:05 PM IST

रायपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रायपुर के जंगल सफारी का बताया जा रहा (Jungle Safari Viral Video ) है. इस वीडियो में पर्यटक जंगल सफारी घूमने पहुंचे हैं. इस बीच यह लोग जू की सैर करने पहुंचे. लेकिन यहां पर साइकिल स्टैंड में उन्हें एक भी साइकिल नजर नहीं आई. बाद में वहां मौजूद जू के कर्मचारियों से जब इन पर्यटकों ने बात कि तो पता चला कि वहां उपलब्ध 20 में से 20 साइकिल खराब हैं. जिस वजह से पर्यटकों को साइकिल की सैर नहीं कराई जा रही है. बाद में इस पर्यटक ने जू और वहां के कर्मचारियों के साथ बातचीत का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है.

जंगल सफारी में साइकिल सुविधा की निकली हवा
वायरल वीडियो में है क्या :यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो (Jungle Safari Viral Video) में पर्यटक कहता हुआ नजर आ रहा है कि "मैं जंगल सफारी के जू सेक्शन में हूं, कुछ दिन पहले यहां पता चला कि पर्यटकों के लिए 20 साइकिल उपलब्ध है जिससे जू में घुमा जा सकता है और मैं यहां जू पहुंचा हुआ हूं , यहां कर्मचारी भी मौजूद हैं. आइए उनसे पूछते हैं कि यहां पर कितनी साइकिल मौजूद हैं. पर्यटक के इस सवाल के जवाब में जू कर्मी का कहता है कि ''एक भी साइकिल उपलब्ध नहीं है''.

''क्यों नहीं मिली साइकिल'' : जब पर्यटक उस कर्मी से पूछता है कि साइकिल क्यों उपलब्ध नहीं है तो कर्मी ने साइकिल खराब होने की बात कह दी. इस दौरान पर्यटक ने दोबारा कर्मी से पूछा है कि ''ऐसा तो नहीं कि दूसरे पर्यटक साइकिल लेकर अंदर जू की सैर करने गए हो.'' तो कर्मी ने कहा कि ''एक भी पर्यटक साइकिल से अंदर जू में सैर करने नहीं गए हैं '' इसके बाद पर्यटक ने बताया कि ''यहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि साइकिल खराब है , हम जिस उम्मीद से यहां आए थे कि साइकिल से यहां चल सकते हैं तो हम निराशा के साथ घर वापस जा रहे हैं. आप भी थोड़ा ध्यान रखिए कि आने के पहले यह कंफर्म कर लें कि यहां पर साइकिल उपलब्ध है या नहीं"


कितनी साइकिलों का था दावा : बता दें कि पहले लोग जंगल सफारी घूमने आते थे. लेकिन गर्मी में जंगल सफारी की सैर करने के बाद लौटते समय जू की सैर करना उनके लिए काफी परेशानी भरा होता था. क्योंकि थकान लगने की वजह से वह ज्यादा चल नहीं पाते थे और जंगल सफारी का जू भी काफी बड़ा है. पर्यटकों की इस परेशानी को देखते हुए जंगल सफारी के प्रबंधन ने 20 साइकिल की व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़ें- रायपुर के जंगल सफारी स्थित 'जू' का साइकिल से पर्यटक उठा रहे लुत्फ

कहां गईं साइकिल : जंगल सफारी में साइकिल के लिए पर्यटक को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता था. यह व्यवस्था नि:शुल्क थी. इससे जंगल सफारी की सैर करने पहुंचने वाले लोग जू में साइकिल की सैर का आनंद भी उठा सकते थे. इससे जू में सैर करने पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही थी. लेकिन अब जू कि ये साइकिल खराब होने की बात सामने आई है. एक दो नहीं बल्कि पूरी 20 की 20 साइकिल खराब हो गईं हैं. ऐसे में जू की सैर करने पहुंचे पर्यटक मायूस होकर लौट रहे (chaos in raipur jungle safari) हैं.हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details