रायपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रायपुर के जंगल सफारी का बताया जा रहा (Jungle Safari Viral Video ) है. इस वीडियो में पर्यटक जंगल सफारी घूमने पहुंचे हैं. इस बीच यह लोग जू की सैर करने पहुंचे. लेकिन यहां पर साइकिल स्टैंड में उन्हें एक भी साइकिल नजर नहीं आई. बाद में वहां मौजूद जू के कर्मचारियों से जब इन पर्यटकों ने बात कि तो पता चला कि वहां उपलब्ध 20 में से 20 साइकिल खराब हैं. जिस वजह से पर्यटकों को साइकिल की सैर नहीं कराई जा रही है. बाद में इस पर्यटक ने जू और वहां के कर्मचारियों के साथ बातचीत का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
''क्यों नहीं मिली साइकिल'' : जब पर्यटक उस कर्मी से पूछता है कि साइकिल क्यों उपलब्ध नहीं है तो कर्मी ने साइकिल खराब होने की बात कह दी. इस दौरान पर्यटक ने दोबारा कर्मी से पूछा है कि ''ऐसा तो नहीं कि दूसरे पर्यटक साइकिल लेकर अंदर जू की सैर करने गए हो.'' तो कर्मी ने कहा कि ''एक भी पर्यटक साइकिल से अंदर जू में सैर करने नहीं गए हैं '' इसके बाद पर्यटक ने बताया कि ''यहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि साइकिल खराब है , हम जिस उम्मीद से यहां आए थे कि साइकिल से यहां चल सकते हैं तो हम निराशा के साथ घर वापस जा रहे हैं. आप भी थोड़ा ध्यान रखिए कि आने के पहले यह कंफर्म कर लें कि यहां पर साइकिल उपलब्ध है या नहीं"
कितनी साइकिलों का था दावा : बता दें कि पहले लोग जंगल सफारी घूमने आते थे. लेकिन गर्मी में जंगल सफारी की सैर करने के बाद लौटते समय जू की सैर करना उनके लिए काफी परेशानी भरा होता था. क्योंकि थकान लगने की वजह से वह ज्यादा चल नहीं पाते थे और जंगल सफारी का जू भी काफी बड़ा है. पर्यटकों की इस परेशानी को देखते हुए जंगल सफारी के प्रबंधन ने 20 साइकिल की व्यवस्था की थी.