रायपुर :राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. सुबह से कड़ी धूप के बाद शाम को ठंडी हवाएं हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है. रायपुर में शाम हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक उत्तर द्रोणिका दक्षिण मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश
बस्तर में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. समुद्र से आ रही नमी के कारण कुछ जगहों पर बादल 60फीसदी से अधिक है. मुख्य रूप से नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा के आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.