छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में नौतपा का 7वां दिन, कई जिलों में बारिश की संभावना - Nautpa in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मौसम (Weather in Chhattisgarh) आज सुबह से सुहावना है. बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Chance of rain in many districts on the 7th day of Nautapa in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

By

Published : May 31, 2021, 11:41 AM IST

रायपुर : जिले में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम (Chhattisgarh weather) रहने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में नौतपा (Nautpa in Chhattisgarh) शुरू हो गया है. आज नौतपा का 7वां दिन है.

नौतपा

रविवार की शाम को रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई. जबकि आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान एक 41.2 डिग्री, माना का 41.6 डिग्री, बिलासपुर का 40.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 36.6 डिग्री, अंबिकापुर में 34.5 डिग्री, जगदलपुर में 38.7 डिग्री और दुर्ग में सबसे अधिक 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Chhattisgarh weather update: द्रोणिका की वजह से प्रदेश के कई जिलों में होगी हल्की बारिश

आज बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए विदर्भ तक है. हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ 31 मई को अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में 31 और 1 जून को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.

यास चक्रवात ने ओडिशा को काफी प्रभावित किया है. छत्तीसगढ़ में भी यास का असर देखने को मिला. आसपास के राज्यों में हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details