मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी. उन्होंने कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें, जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है.
10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, देखिए टॉपर्स की लिस्ट - cgbse result
14:06 June 23
मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को दी बधाई
12:18 June 23
रेगुलर स्कूल अटेंड कर बनी टॉपर
12वीं बोर्ड की सेंकड टॉपर रायपुर की रहने वाली श्रेया अग्रवाल से ETV भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कोई अलग से तैयारी नहीं की है. उन्होंने रेगुलर स्कूल अटेंड कर नोट्स की मदद से पढ़ाई की.
11:53 June 23
डॉक्टर बनना चाहती हैं तनु यादव
12वीं बोर्ड में तीसरे स्थान पर रहने वाली तनु यादव ने ETV भारत को बताया कि वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं. 12वीं बोर्ड में 96.60 प्रतिशत अंक के साथ तखतपुर की तनु यादव ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
11:17 June 23
रायपुर की श्रेया अग्रवाल रही दूसरे स्थान पर
12वीं बोर्ड में
- मुंगेली के टिकेश वैष्णव रहे पहले नंबर पर
- दूसरे स्थान पर रही रायपुर की श्रेया अग्रवाल
11:13 June 23
मुंगेली की छात्र रहे टॉपर
10वीं और 12वीं में पहले स्थान पर मुंगेली के छात्रों ने किया टॉप. 10वीं में तीनों स्थान पर टॉप पर रहीं बालिकाएं.
11:09 June 23
टिकेश वैष्णव ने मारी बाजी, 97.80 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं में किया टॉप
टिकेश वैष्णव ने 12वीं में किया टॉप, 97.80 प्रतिशत आए नंबर.
11:05 June 23
पिछले साल से बेहतर रहे रिजल्ट
10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र पास हुए हैं. 12वीं में 78.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पास होने वालों में 10वीं कक्षा में 76.28 फीसदी छात्राएं और 70.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
11:04 June 23
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
09:17 June 23
मुख्यमंत्री ने दी बच्चों को रिजल्ट की अग्रिम शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी बच्चों को रिजल्ट जारी होने से पहले अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आए, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें.
07:35 June 23
10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, टिकेश वैष्णव ने 12वीं में किया टॉप
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सेकेंडरी स्कूल के नतीजे जारी करने जा रहा है. सुबह 11 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए हर बार की तरह इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नहीं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी किए जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बार मेरिट में आए छात्रों के नाम घोषित किए जाएंगे. छात्र परीक्षा के परिणाम www.cgbse.nic.in पर देख सकेंगे.