रायपुर: इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत में भी ये महामारी अपने पैर पसार चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार हो चुका है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने का प्रयास कर रहा है. इस बीच क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने और बाहर से आने की जानकारी छिपाने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
जशपुर: एक दिन में 9 साल की बच्ची समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जानकारी बताने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी कुछ लोग लगातार शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के आने से सभी जिलों में सख्ती से जांच की जा रही है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 25 लोगों पर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.