रायपुर: धान खरीदी को लेकर बुलाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बार की धान खरीदी में किसानों के बारदाने का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही राइस मिलर्स और अन्य लोगों के पास भी बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. धान खरीदी की तारीख को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. दीपावली के बाद धान खरीदी की तारीख तय की जाएगी. इस साल भी बारदाने का संकट है. सरकार ने इस साल करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
इस बार धान खरीदी में किसानों के बारदाने का होगा उपयोग- कृषि मंत्री
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में धान खरीदी की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन यह फैसला लिया गया है कि इस बार किसानों के बारदाने से भी धान की खरीदी की जाएगी. सरकार ने करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक
दीपावली पर कुम्हार और छोटे कारीगरों से न लिया जाए कोई शुल्क: सीएम बघेल
धान खरीदी की तारीख को तय करने के लिए उपसमिति की बैठक और की जाएगी. डिमांड की तुलना में जूट कमिश्नर से महज 30 फीसदी बारदाने उपलब्ध हो पाए हैं.
Last Updated : Oct 25, 2021, 8:18 PM IST