छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

VIDEO: ब्लास्ट कर उड़ाया गया धनेली छोकरा नाला पर बना पुल - रायपुर धनेली पुल

रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर धनेली के पास बने पुल को ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया गया है. इस रास्ते पर नए पुल का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, जिससे की राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

bridge over Dhanauli Chokra drain of Raipur was demolished
धनेली छोकरा नाला पुल

By

Published : Oct 20, 2020, 1:48 PM IST

रायपुर:बिलासपुर मार्ग पर धनेली में छोकरा नाला पर बने पुराने पुल को सोमवार रात 12 बजे ब्लास्ट कर ध्वस्त किया गया. ब्लास्ट की पूरी तैयारी शाम को ही कर दी गई थी. इसके बाद देर रात 12 बजे पूरे पुल को उड़ाया गया. ब्लास्ट इंजीनियरिंग कंपनी के एक्सपर्ट ने इस पुल को ब्लास्ट कर उड़ाया है.

ब्लास्ट कर उड़ाया गया पुल

पढ़ें-नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग जर्जर,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

यातायात के भारी दबाव की वजह से करीब एक दशक पहले इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन इस पुल का ऊपरी ढांचा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.इस वजह से पुल पर आवाजाही बंद कर नए पुल के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई.

नया पुल बनकर है तैयार

पुल उड़ाने की खबर मिलते ही ग्राम पंचायत धनेली के सरपंच ने गांव में इसकी सूचना सभी को दे दी, ताकि ग्रामीण रात में अचानक ब्लास्ट की आवाज सुनकर भयभीत न हो. निर्माण के बाद से ही वाहनों की आवाजाही के दौरान पुल इतनी तेजी से कांपता था कि लोग नए पुल कि जगह पुराने बने पुल से ही आवाजाही करने लगे थे.रायपुर- बिलासपुर के लिए धनेली नए पुल का निर्माण किया जा चुका है और यात्रियों की आवाजाही के लिए भी पुल को खोल दिया गया है, जिससे यात्री रायपुर से बिलासपुर बिना किसी रुकावट के आवाजाही कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details