छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी में शादियों के लिए भवनों की बुकिंग शुरू, देवउठनी एकादशी के बाद है कई मुहूर्त - wedding ceremony

राजधानी रायपुर समेत तमाम जगहों पर देवउठनी या देव जागरण एकादशी (Dev Jagran Ekadashi) के बाद शादियों का मुहूर्त (wedding ceremony) शुरू हो जाएगा. शादियों के लिए लोग अभी से भवन की बुकिंग (booking of building) भी शुरू कर दी है. नवंबर और दिसंबर में शादियों के 8 मुहूर्त हैं. जिसको लेकर अभी से लोग तैयारियों में जुट गए हैं.

Booking of buildings for weddings started in Rajdhani
राजधानी में शादियों के लिए भवनों की बुकिंग शुरू

By

Published : Nov 12, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:58 PM IST

रायपुरःराजधानी समेत तमाम जगहों पर देवउठनी या देव जागरण एकादशी के बाद शादियों का मुहूर्त शुरू हो जाएगा. शादियों के लिए लोग अभी से भवन की बुकिंग भी शुरू कर दी है. नवंबर और दिसंबर में शादियों के 8 मुहूर्त हैं. जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust) द्वारा शादियों और धार्मिक आयोजन (religious event) के लिए बनाए गए भवन की बुकिंग भी पूरी हो चुकी है. लोग अपनी सामर्थ्य और जरूरतों के हिसाब से भवन को किराए पर लेते हैं.

राजधानी में शादियों के लिए भवनों की बुकिंग शुरू

कोरोना काल में लौटाई गईं एडवांस राशि
मां महामाया देवी पब्लिक ट्रस्ट कमेटी (Maa Mahamaya Devi Public Trust Committee) के अकाउंट मैनेजर भावेश शुक्ला ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी के द्वारा यहां पर धार्मिक आयोजन के साथ ही शादियों के लिए भवन किराए पर दिया जाता है. कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान भी शादियों का मुहूर्त था लेकिन कोरोना गॉइडलाइन और लॉकडाउन (corona guideline and lockdown) के कारण लोगों ने शादियां स्थगित कर दी थीं.

राज्य हित में वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने सीएम बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

अभी से लोगों ने करा लिया है शादी भवनों की बुकिंग

जिन लोगों ने शादी के भवन के नाम पर एडवांस राशि जमा की थी, उनकी राशि भी लौटा दी गई थी. इस बार नवंबर और दिसंबर में शादियों के 8 मुहूर्त के लिए लोगों ने भवन की बुकिंग अभी करा ली है. कोरोना और लॉक डाउन की वजह से डेढ़ सालों तक शादी के लिए भवनों की बुकिंग का काम पूरी तरह से बंद था लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद शादी और धार्मिक आयोजन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.

नवंबर महीने में देवउठनी एकादशी के बाद शादियों के चार शुभ मुहूर्त है और दिसंबर के महीने में शादी के लिए चार शुभ मुहूर्त हैं. साल के अंत तक 8 शुभ मुहूर्त इस साल है. 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास रहने के कारण शादी और धार्मिक आयोजन फिर से बंद रहेंगे.

Last Updated : Nov 12, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details