रायपुरःराजधानी समेत तमाम जगहों पर देवउठनी या देव जागरण एकादशी के बाद शादियों का मुहूर्त शुरू हो जाएगा. शादियों के लिए लोग अभी से भवन की बुकिंग भी शुरू कर दी है. नवंबर और दिसंबर में शादियों के 8 मुहूर्त हैं. जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust) द्वारा शादियों और धार्मिक आयोजन (religious event) के लिए बनाए गए भवन की बुकिंग भी पूरी हो चुकी है. लोग अपनी सामर्थ्य और जरूरतों के हिसाब से भवन को किराए पर लेते हैं.
कोरोना काल में लौटाई गईं एडवांस राशि
मां महामाया देवी पब्लिक ट्रस्ट कमेटी (Maa Mahamaya Devi Public Trust Committee) के अकाउंट मैनेजर भावेश शुक्ला ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी के द्वारा यहां पर धार्मिक आयोजन के साथ ही शादियों के लिए भवन किराए पर दिया जाता है. कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान भी शादियों का मुहूर्त था लेकिन कोरोना गॉइडलाइन और लॉकडाउन (corona guideline and lockdown) के कारण लोगों ने शादियां स्थगित कर दी थीं.
राज्य हित में वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने सीएम बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र