रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी प्रभारी की कमान संभालने के बाद डी पुरंदेश्वरी पहली बैठक ले रही हैं. छत्तीसगढ़ दौरे पर उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी हैं. भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक चल रही है. दो-दो घंटे के शेड्यूल में मंथन किया जाएगा. प्रदेश पदाधिकारियों, कोर कमेटियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी प्रभारी सांसदों और विधायकों के साथ भी चर्चा कर सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ये बैठक छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी.
पढ़ें- रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे'
बीजेपी प्रदेश प्रभारी के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी. एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. एयरपोर्ट पर पंथी नृत्य का भी आयोजन किया गया. युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली. पदाधिकारियों के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.