रायपुर:खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 25 मार्च को भाजपा ने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में भाजपा के स्टार प्रचारकों का खैरागढ़ दौरा हो सकता है. राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय में आज दोपहर 2:00 बजे से जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी मौजूद रहेंगे.
खैरागढ़ उपचुनाव 2022: छत्तीसगढ़ भाजपा ने कसी कमर, बैठकों का दौर शुरू - भाजपा के स्टार प्रचारकों का खैरागढ़ दौरा
खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारकों के आने के पहले कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान: 12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान की तारीख तय की गई है. 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा ने कोमल जंघेल के नाम पर मुहर लगाई है. पिछले तीन उपचुनाव में भाजपा ने किसी भी राष्ट्रीय नेता को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया था, लेकिन इस बार स्टार प्रचारक की लिस्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और सह प्रभारी नितिन नवीन को शामिल किया गया है.