रायपुर:राजिम में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेशभर के किसान और किसान नेता शामिल हो रहे हैं. केंद्र के तीन कृषि कानून (agricultural law) के विरोध में और MSP मूल्य पर धान खरीदने को लेकर महापंचायत (kisan mahapanchayat ) बुलाई गई है. महापंचायत में शामिल होने किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait ) रायपुर आए हैं. मेघा पाटकर और बलदेव सिंह पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं. एक बार फिर टिकैट ने बीजेपी पर मंडियां बेचने का आरोप लगाया.
कृषि कानून से मंडिया नहीं बचेगी
रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट (raipur airport) पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान की जो समस्या है उस पर चर्चा की जाएगी और किसानों की मांगों को उठाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में MSP पर धान की खरीदी हो रही है. अगर ऐसी यहां पर नीति है तो यह दूसरी जगह भी होनी चाहिए. यहां वेजिटेबल्स के किसान हैं उसको कैसे और लाभ मिले यहां पर और किस तरह पॉलिसी का क्रियान्वयन हो उस पर बातचीत की जाएगी. टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानून का इफेक्ट पूरे देश में होगा जब मध्यप्रदेश में मंडिया बिकने लग रही है तो यहां पर भी इफेक्ट होगा. लड़ाई दिल्ली से है यहां पर भी कुछ होगा तो उस पर भी बात की जाएगी.