छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी का वैक्सीनेशन इवेंट, सीएम बोले-रिकॉर्ड बनाने की है पुरानी आदत - Vaccination Mega Event

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P.M. Narendra Modi) के 71 वें जन्म दिवस (birthday) पर भाजपा (B J P) देश भर में वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चला रही है. भाजपा शासित राज्यों (BJP ruled state) में रिकॉर्ड (record) बनाने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार (Congress government) का वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर उदासीन रवैया है. दूसरी ओर, सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कह दिया कि पहले भारी लापरवाही और बाद में रिकॉर्ड बनाने की भाजपा की पुरानी आदत है.

BJP's mega event on vaccination on PM's birthday
पीएम के जन्मदिन पर भाजपा का वैक्सीनेशन पर मेगा इवेंट

By

Published : Sep 17, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 7:01 PM IST

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस पर भाजपा देश भर में वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. पार्टी नेताओं (party leaders) का कहना है कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Birthday) को हम वैक्सीनेशन पर समर्पित (dedicated to vaccination) करते हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार (Congress government) का वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर उदासीन रवैया है.

पीएम के जन्मदिन पर भाजपा का वैक्सीनेशन पर मेगा इवेंट

दूसरी ओर, सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) को वैक्सीनेशन पर समर्पित करने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पहले लापरवाही और फिर बाद में रिकॉर्ड (First negligence and then record) बनाने की भाजपा का बहुरूपिया चेहरा (polymorphic face) पहले भी एमपी (MP) में देखा जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा पूरे देश में 20 दिन का मेगा इवेंट (mega event of) आयोजित कर रही है.

इस इवेंट को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. शुरू यह अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. इसी कड़ी में रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किए गए. जिसमें मंदिरों की पुताई (painting of temples), रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सफाई (Cleanliness at railway station and bus stand) अभियान चलाया गया. इस अभियान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

इधर, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को 2 लाख 14 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण (vaccination) किया गया. प्रदेश भर में अब तक कुल 1 करोड़ 61 लाख 73 हजार 222 से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं, जिसमें से कोरोना का पहला डोज (first dose of corona) 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार 712 लोगों को लगाया गया है. वहीं दूसरा डोज (second dose) 39 लाख 46 हजार 510 लोगों को लगाया गया है.

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

सरकार पर वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति का आरोप
भाजपा प्रवक्ता (BJP spokesperson) गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के नाम पर राजनीति किया है. प्रदेश वासियों को पहले भी गुमराह किया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सारे वैक्सीनेशन सेंटर में ताला लगा हुआ है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस (Service and Dedication Day) के तौर पर मना रही है. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा वैक्सीनेशन के नाम पर समर्पित करती है.

प्रदेश वासियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए था लेकिन राज्य सरकार का जो उदासीन रवैया (indifferent attitude) है, कहीं ना कहीं उसको राजनीति से प्रेरित मान कर दिलचस्पी नहीं दिखाया गया. यह प्रदेश के लिए बहुत ही घातक साबित होगा. वैक्सीनेशन को लेकर हम लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और जन-जागरण अभियान (public awareness campaign) भी चला रहे हैं. कहा कि देश में 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ में अगर आप देखेंगे तो अभी भी आंकड़ा बहुत कम है.

रिकॉर्ड बनाने के लिए भाजपा करती है काम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि ऐसा पिछले दिनों मध्य प्रदेश में हुआ था. जहां एक सप्ताह तक सारे वैक्सीनेशन कम कर दिया था और 1 दिन में उन्होंने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड (record of vaccination) बनाया था. तो रिकॉर्ड बनाने के लिए वह इस प्रकार से करते हैं, उनको करने दीजिए. कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि यह लोग इवेंट मैनेजमेंट में विश्वास करते हैं. सब कुछ को इवेंट बना कर रखते हैं,

Last Updated : Sep 17, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details