रायपुर:इन दिनों देश में कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज जोरों शोरों से हो रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम इस रेस में सबसे आगे है लेकिन अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे (BJP leader Brijmohan taunt on Congress ) हैं. वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा " देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का कोई अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं है मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी में अब सबसे योग्य नेता भूपेश बघेल ही बचे हैं."
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर बयानबाजी, बृजमोहन बोले सीएम भूपेश सबसे योग्य नेता
BJP leader Brijmohan taunt on Congress कांग्रेस पार्टी के नेताओं के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से बड़ा मुख्यमंत्री का पद है. कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को कोई तैयार नहीं ये कहना है बीजेपी ने वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल का.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के सुजानपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा " छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई ढाई साल के मुद्दे के बाद भी अपनी कुर्सी को बचा रखा है. केरल भूपेश बघेल गए हैं , किस काम के लिए गए हैं? उस से छत्तीसगढ़ को क्या फायदा होने वाला है? हम चाहते हैं इसकी जानकारी जनता को मिलनी चाहिए. हमारी शुभकामनाएं हैं कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के अलावा किसी को अध्यक्ष बनाएं और उसे वह खोज पाए इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं."