आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
प. उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के करनाल में महापंचायत, इंटरनेट सेवा सस्पेंड
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की महापंचायत के बाद अब हरियाणा के करनाल में आज महापंचायत बुलाई गई है. वहां पर भी भीड़ एकत्रित हो चुकी है. राज्य सरकार ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.
सचिन पायलट का जन्मदिन आज, शक्ति प्रदर्शन की ताक में 'कांग्रेस खेमा'
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा आज उनके जन्म दिवस पर राज्य में कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
लखनऊ से छत्तीसगढ़ पहुंची "ब्राह्मणवादी" बयान की आग, सीएम के पिता पर FIR, यूपी चुनाव में "खेला" तो नहीं!
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा लखनउ में सर्व ब्राह्मण समाज पर दिये गए विवादित बयान को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है. पूरे प्रकरण पर कांग्रेस डिफेंसिव मोड में दिख रही है जबकि भाजपा उस पर हमलावर बनी हुई है. click here
50 साल बाद भारत ने इंग्लैंड के ओवल में टेस्ट मैच जीता
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया (India Beats England in Oval Test) है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड लक्ष्य से 157 रन पीछे रह गई और 50 साल के बाद भारत ने इंग्लैंड को करारी मात दी. पढ़ें पूरी खबर.
धर्मांतरण करने वालों पर बघेल सरकार नहीं कर रही कार्रवाई: बृजमोहन अग्रवाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Aggarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बघेल सरकार को धर्मांतरण (conversion) पर घेरा है. उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण के मुद्दे पर बघेल सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. अगर इसके खिलाफ सरकार जल्द हरकत में नहीं आई तो प्रदेश में भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी. click here
मिट गई दूरियां! सिंहदेव-भूपेश साथ-साथ नजर आए
छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव साथ-साथ नजर आए. click here
कोविशील्ड टीके पर बोला हाईकोर्ट, चार सप्ताह बाद दूसरी डोज की अनुमति दे केंद्र
केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि केंद्र सरकार को कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज के लिए अनुमति देनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि ऐसे इच्छुक लोग जो कोविशील्ड की दूसरी खुराक चार सप्ताह बाद लेना चाहते हैं, ऐसे लोगों को केंद्र सरकार को अनुमति देनी चाहिए. यह अपने आप में बहुत ही निर्णायक घड़ी है. क्या इसके बाद 84 दिनों से पहले टीका लगवाया जा सकेगा, पढ़िए पूरी खबर.
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को होने वाले नीट-यूजी परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि यदि छात्र कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें प्राथमिकता तय करनी होगी और अपना विकल्प चुनना होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा- कितने मुकदमों में मिली सजा, बताइये
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंद्रेश की बेंच ने कहा कि केवल केस दर्ज कर लेना ही काफी नहीं है. सीबीआई को जांच करके यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अभियोजन पूरा हो. यह टिप्पणी सीबीआई के लिए काफी चौंकाने वाली है. पढ़िए पूरी खबर.
अमन सिंह केस में एसीबी 24 सितंबर तक पेश करे आय व्यय का ब्यौरा-HC
पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा है. साथ ही 24 सितंबर तक आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत करने को कहा है. click here
सलमान खुर्शीद का दावा, 'कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें जीत ले, तो 2024 में बनेगी हमारी सरकार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद लोक सभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद दिल्ली का दौरा कर चुकी हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विपक्ष के नेतृत्व को लेकर अहम टिप्पणी की है. उन्होंने क्षेत्रीय दलों को आगाह किया है कि भाजपा कई राज्यों में 2019 के मुकाबले पिछड़ गई है, ऐसे में एकजुट होना चाहिए. विस्तार से पढे़ं पूरी खबर.
तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा, लहराया अपना झंडा, नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत
अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत (panjshir valley) पर भी तालिबान ने कब्जे का दावा किया है. इसके साथ-साथ नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद भी मारे गए हैं. हालांकि, पंजशीर में लड़ने वाले रेस्सिटेंट फोर्स ने इन दावों का खंडन किया है. पढ़िए पूरी खबर.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज