आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार, सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. क्लिक कर पढें पूरी खबर
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये मन की बात कार्यक्रम का 80वां एपिसोड होगा. बता दें, पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो पर मन की बात करते हैं.आज खेल दिवस है, हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस को हर साल खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दिन सम्मानित किया जाता है. इस बार केंद्र सरकार ने खेल दिवस पर दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रख दिया है. विस्तार से पढ़ें खबर.
जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध
मेजर ध्यानचंद एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसका कारण भी खास है क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया है. बता दें, भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और इस दिन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद बोले सिंहदेव, आलाकमान के पास अंतिम फैसला सुरक्षित
दिल्ली दौरे से रायपुर लौटने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. कुछ बातें होती हैं जिसमें वक्त लगता है. उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा दगा वह नहीं करेंगे. Click here
ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला विपक्ष की साजिश, सरगुजा के महाराज होशियार आदमी हैं: बृहस्पति सिंह
छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. सीएम बघेल के साथ विधायक बृहस्पति सिंह भी दिल्ली में डटे हुए थे. दिल्ली में चले हाई वोल्टेज सियासी समीकरण पर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात की है. जिसमें उन्होंने कहा कि सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी है. Click here
रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद रायपुर वापस लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी से सभी मुद्दों पर बात हुई है. उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां बस्तर में भी वह ठहरेंगे.click here
कांग्रेस में एक गुट सरकार बनाने में तो दूसरा गुट सरकार बचाने में लगा हुआ है: धरमलाल कौशिक
सांसद राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर धमरलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने ढाई साल में कोई काम नहीं किया. राहुल गांधी, बीजेपी का कार्य देखने छत्तीसगढ़ आएंगे. बीजेपी नेता ने छत्तीसगढ़ में सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा कि, एक धड़ा सरकार बचाने में लगा हुआ है जबकि एक सरकार बनाने में लगा हुआ है. click here
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट पर विपक्ष ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनपर पार्टी के बंटाधार का आरोप लगा दिया है. click here
अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड
काबुल एयरपोर्ट हमले से गुस्साए अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकियों के खिलाफ ड्रोन अटैक किया है. काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था, 'हम हमलावरों को माफ नहीं करेंगे. आज अमेरिका ने इसका बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई की है. अमेरिका के इस ड्रोन हमले में साजिशकर्ता को मार गिराने की बात कही है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
जलियांवाला बाग के नए परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम, अतीत की विभीषिकाओं को नजरअंदाज करना सही नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलियांवाला बाग स्मारक में बनाए गए नए परिसर का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जलियांवाला बाग वो स्थान है, जिसने सरदार उधम सिंह, सरदार भगत सिंह जैसे अनगिनत क्रांतिवीरों, बलिदानियों और सेनानियों को हिंदुस्तान की आजादी के लिए मर मिटने का हौसला दिया. पढ़िए पूरी खबर..
बघेल सरकार के लिए क्यों बोझ बन सकती है धान खरीदी ?
धान खरीदी सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है. इस साल राज्य सरकार ने करीब 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है. जबकि अगले साल करीब एक करोड़ लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान है.click here
बिहार : जदयू के विधायक को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से हुआ 'प्यार', कहा- आई लव यू
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर पैसा वसूलने का आरोप लगाने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल को अब उपमुख्यमंत्री से प्यार हो गया है. उन्होंने कहा कि हिंदी में कहता हूं कि तारकिशोर बाबू मैं आपको प्रेम करता हूं और अंग्रेजी में 'आई लव यू' बोल रहा हूं.' जानें क्या है पूरा मामला...
आदिवासी युवक को तालिबानी सजा, ट्रक के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, मौत
मध्य प्रदेश के नीमच में मानवीयता की हदें पार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर सड़क पर घसीटा और उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद युवक की मौत हो गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.