आज की देश की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
1. आज से बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
आज यानि एक अगस्त से बैंक और आपकी जेब से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आपकी तनख्वाह को लेकर भी एक नियम बदल रहा है. आखिर आज से क्या-क्या बदल रहा है? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
2. इतिहास की यादों और भविष्य की उम्मीद के बीच होगा हॉकी का भारत-ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल
आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. दोनों टीमें दशकों से मेडल का सूखा झेल रही हैं. आखिर क्या है दोनों टीमों का ओलंपिक में रिकॉर्ड ? कौन सी टीम है जीतने की प्रबल दावेदार? जानने के लिए पढ़िये
3. Tokyo Olympics Day 10: 1 अगस्त का शेड्यूल, इन खिलाड़ियों का हो सकता है 'सुपर संडे'
आज टोक्यो ओलंपिक का दसवां दिन है. 9 वें दिन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के मेडल की उम्मीद भले टूट गई, लेकिन दसवें दिन उनके पास मेडल जीतने का एक और मौका है. बॉक्सिंग से लेकर गोल्फ तक किस-किस खेल में अब भी है उम्मीद.जानने के लिए क्लिक करें स्टोरी.
छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
क्या है बाल संघम, बस्तर में बच्चों का कैसे इस्तेमाल कर रहे नक्सली, जानिए ?
1-केद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल समस्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है. खासकर छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके बस्तर में नक्सलियों की मौजूदा रणनीति को लेकर. इस रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि नक्सली संगठन छत्तीसगढ़ में छोटे बच्चों का उपयोग कैडर बढ़ाने और गुप्त सूचनाएं जुटाने के लिए कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौजूद नक्सली संगठन अपने लाभ के लिए छोटे बच्चों का भी उपयोग कर रहे हैं. click here
2- कोरबा पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, 18 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
2-कोरबा पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में 18 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सभी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. तो वही थाना प्रभारी भी बदले गए हैं. click here
3- बस्तर में बनने जा रहा छत्तीसगढ़ का पहला टूरिज्म सर्किट
बस्तर को प्रदेश का पहला टूरिज्म सर्किट बनाने की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. कलेक्टर ने पर्यटन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली. स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सभी पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा. बस्तर के आदिवासियों की संस्कृति, रहन-सहन और यहां की परंपरा को देश-विदेशों में पहचान दिलाने के लिए बस्तर ट्रायबल म्यूजियम भी तैयार किया जा रहा है.click here
बिना स्कूली बच्चों के वैक्सीनेशन के स्कूल खोलने की तैयारी, बढ़ सकता है तीसरी लहर का खतरा !
4- 2 अगस्त से छत्तीसगढ़ सरकार बिना बच्चों का वैक्सीनेशन किए स्कूल खोलने जा रही है. जिस कारण अभिभावक काफी चिंता में है. कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच सरजुगा के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. इसके लिए अभिभावक संघ ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. click here
बृहस्पति-टीएस विवाद पर गृह मंत्री साहू का बयान, क्षमा और खेद व्यक्त करने में कोई अंतर नहीं होता
5- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू राजस्थान दौरे पर हैं. राजस्थान रवाना होने से पहले उन्होंने बृहस्पति-सिंहदेव विवाद पर कहा कि यह दिल्ली तक जाने लायक कोई प्रकरण नहीं है. क्षमा और खेद में कोई अंतर नहीं होता, क्षमा मांगता हूं कहना और खेद व्यक्त करने का मतलब अपनी बात से हटना है. click here
राज्य सरकार चाहे तो 10 दिन के अंदर पदोन्नति में आरक्षण कर सकती है बहाल- पीएल पुनिया