किसानों ने किया आज भारत बंद का ऐलान
केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों ने 4 दिसंबर को ही इसकी घोषणा कर दी थी. 9 दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की होने वाली बातचीत से पहले भारत बंद के जरिए किसान केंद्र सरकार को बड़ा संदेश देना चाहते हैं. सभी विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं.
भारत बंद के समर्थन में आज सड़कों पर उतरेंगे कई संगठन
देश के कई राज्यों में आज भारत बंद को लेकर कई संगठन सड़कों पर उतरेंगे, साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर सकती हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया भारत बंद का समर्थन
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किसानों के बंद को समर्थन दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनों और प्रकोष्ठ विभागों के सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. साथ ही लोगों से किसानों को समर्थन देने की अपील की है. भारत बंद को कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ ही 11 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित ट्रेड यूनियन भी बंद का समर्थन कर रहे हैं.
जेसीसी(जे) ने किया किसानों का समर्थन
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने किसान आंदोलन के लिए भारत बंद को समर्थन दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किसानों के समर्थन में पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को काला कानून बताया है.
पीएम मोदी आज आईएमसी 2020 को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की तरफ से किया जा रहा है. इसका आयोजन आठ से दस दिसंबर 2020 तक किया जाएगा.