छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-8-DECEMBER
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 8, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:11 AM IST

किसानों ने किया आज भारत बंद का ऐलान

केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों ने 4 दिसंबर को ही इसकी घोषणा कर दी थी. 9 दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की होने वाली बातचीत से पहले भारत बंद के जरिए किसान केंद्र सरकार को बड़ा संदेश देना चाहते हैं. सभी विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं.

भारत बंद आज

भारत बंद के समर्थन में आज सड़कों पर उतरेंगे कई संगठन

देश के कई राज्यों में आज भारत बंद को लेकर कई संगठन सड़कों पर उतरेंगे, साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर सकती हैं.

भारत बंद को कई संगठनों का समर्थन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया भारत बंद का समर्थन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किसानों के बंद को समर्थन दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनों और प्रकोष्ठ विभागों के सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. साथ ही लोगों से किसानों को समर्थन देने की अपील की है. भारत बंद को कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ ही 11 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित ट्रेड यूनियन भी बंद का समर्थन कर रहे हैं.

भारत बंद को समर्थन

जेसीसी(जे) ने किया किसानों का समर्थन

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने किसान आंदोलन के लिए भारत बंद को समर्थन दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किसानों के समर्थन में पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को काला कानून बताया है.

jccj का भारत बंद को समर्थन

पीएम मोदी आज आईएमसी 2020 को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की तरफ से किया जा रहा है. इसका आयोजन आठ से दस दिसंबर 2020 तक किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज सीएम भूपेश बघेल की बैठक

आज मुख्यमंत्री निवास में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. निगम-मंडल आयोगों में नियुक्ति को लेकर बैठक में चर्चा होगी. बैठक में सभी शेष निगम-मंडल आयोगों के पदों पर नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित कई कैबिनेट मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे.

बैठक

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे का दूसरा दिन आज

प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. बीजेपी कार्यालय में मिशन 2023 को लेकर बड़े नेताओं से बैठक हो सकती है. वे कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी.

डी पुरंदेश्वरी का दौरा

भोपाल में आज से 4 ट्रेनें निरस्त

राजधानी भोपाल में आज किसान यूनियन की टीमें बाजार बंद कराएंगी. भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त है. नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन निरस्त है.

भारतीय रेलवे

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन की आज होने वाली परीक्षा रद्द

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा पत्र-1, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फिलहाल स्थगित कर दी है. ये पेपर मंगलवार यानी 8 दिसंबर को होना था. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अब इस परीक्षा को 13 दिसंबर को आयोजित करेगा.

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा निरस्त

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

T-20 मैच
Last Updated : Dec 8, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details