मानसून सत्र का चौथा दिन आज
विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा में हरित क्रांति योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर चर्चा होगी. इसके तहत राज्य में कितने किसानों ने धान और मक्के के हायब्रिड बीज की खरीदी की है. दुर्ग विधायक अरुण वोरा इस संबंध में सवाल पूछेंगे. इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा पेंशन की कौन कौन सी योजना चल रही है इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. विधानसभा की तीसरे दिन 2485.59 करोड़ रूपए का प्रथम अनुपूरक बजट पास किया गया. मुख्यमंत्री ने राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने की घोषणा की भी है.
राज्यपाल के कार्यकाल को हुए 2 साल पूरे
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो गए हैं.
कानन पेण्डारी जू में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस में कार्यक्रम का आयोजन
राज्य के कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आज आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर कानन पेण्डारी जू में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया है. यहां भ्रमण पर पहुंचे पर्यटक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
कसडोल विकास योजना के प्रारूप पर आज होगी सुनवाई
कसडोल विकास योजना के प्रारूप पर आम जनता से मिले दावा एवं सुझावों की सुनवाई आज 11 बजे से शुरू होगी. सभी आपत्तिकर्ता और सुझावकर्ताओं को समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा एवं कौशल विकास पर करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स को संबोधित करेंगे. वह शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहल शुरू करने की भी घोषणा करेंगे.