छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Facebook पर लगा बड़ा जुर्माना - social media website facebook

ब्रिटेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर भारी भरकम जुर्माना (Penalty on Facebook) लगाया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की फेसबुक पर ये जुर्माने की कार्रवाई सूचना उल्‍लंघन (Information Breach) के मामले में की है.

Big fine on Facebook
Facebook पर लगा बड़ा जुर्माना

By

Published : Oct 20, 2021, 8:21 PM IST

रायपुर/हैदराबादः ब्रिटेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर भारी भरकम जुर्माना (Penalty on Facebook) लगाया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की फेसबुक पर ये जुर्माने की कार्रवाई सूचना उल्‍लंघन (Information Breach) के मामले में की है. ब्रिटेन (Britain) ने सोशल मीडिया कंपनी पर 500 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर से अधिक) से ज्‍यादा का जुर्माना लगाया है.

कम्पीटिशन एंड मार्केट अथॉरिटी (सीएमए) ने कहा कि फेसबुक जान-बूझकर अपने आदेश का पालन करने में विफल रहा है और फेसबुक पर लगाया गया यह जुर्माना एक चेतावनी के रूप में काम करेगा कि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है.

गरियाबंद में 632 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

प्रतिस्पर्धा में हुआ नियमों का उल्लंघन

रेगुलेटर ने कहा कि फेसबुक Giphy के साथ प्रतिस्पर्धा जारी रखने के लिए आवश्यकताओं के अनुपालन के बारे में पूरी अपडेट प्रदान करने में विफल रहा है और इसकी जांच जारी रहने के दौरान Giphy के साथ अपने संचालन को एकीकृत नहीं किया है. जो काफी चिंताजनक है.

एफबी फैसले से असहमत

सीएमए के जुर्माने का जवाब देते हुए, फेसबुक ने अपना बयान जारी किया है. फेसबुक ने कहा है कि हम सीएमए के गैरवाजिब फैसले से पूरी तरह असहमत हैं. फेसबुक ने कहा है कि हम सीएमए के फैसले की समीक्षा करेंगे और विकल्पों पर विचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details