छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING : नारायणपुर में नक्सलियों ने की बीएसएफ कैंप पर फायरिंग

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 16, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:55 PM IST

22:54 October 16

नारायणपुर में नक्सलियों ने की बीएसएफ कैंप पर फायरिंग

नारायणपुर में नक्सलियों ने की बीएसएफ कैंप पर फायरिंग, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली  

नारायणपुर: जिले के खोड़गांव-अंजरेल पहाड़ी पर बीएसएफ कैम्प सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों की काउंटर फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. बीएसएफ के जवानों पर एरिया वैपन और रॉकेट लॉन्चर से नक्सलियों ने अटैक किया था. लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एहतियातन पुलिस ने सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है. 

21:52 October 16

रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  

20:52 October 16

सरगुजा में पांच भू माफिया पर कार्रवाई

भू माफिया के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए एसडीएम के आदेश पर पांच भू-माफिया को जेल भेजा गया है. श्मशान की भूमि पर कब्जे की नीयत से वहां तोड़फोड़ करने वाले 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है. अम्बिकापुर शहर से लगे सरगंवा गौठान के बगल में स्थित श्मशान घाट पर भूमाफिया कब्जा कर रहे थे.  

19:41 October 16

जशपुर हादसे के आरोपियों को न्यायिक रिमांड

जशपुर पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने हत्या सहित गांजा तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है. 

17:47 October 16

रायपुर में दो अलग-अलग मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग हत्या के केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सड्डू इलाके में एक हॉस्टल निर्माण के दौरान मामूली बात को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस केस में आरोपी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि भनपुरी शराब दुकान में मामूली विवाद को लेकर मर्डर की घटना हुई. पुलिस ने आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया है. 

16:12 October 16

जशपुर हादसे में घायल शख्स को रायपुर रेफर किया गया

जशपुर हादसे में घायल एक शख्स को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से रायपुर रेफर किया गया है. 

15:37 October 16

नक्सलियों ने नक्सली आरके उर्फ रामकृष्ण के अंतिम संस्कार का फोटो किया जारी

नक्सलियों ने नक्सली आरके उर्फ रामकृष्ण का फोटो जारी किया है. आरके उर्फ रामकृष्ण के अंतिम संस्कार में कई नक्सली शामिल हुए और अपने नेता को श्रद्धांजलि दी है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार किया गया. माओवादियों ने आरके के शरीर पर लाल झंडा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी  

13:56 October 16

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बड़े भाई की हत्या करने वाला आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही:  जिले के पिपरखुटी गांव में बड़े भाई की डंडे से मारकर हत्या करने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के उकसाने पर भाई ने भाई की डंडे से पीटकर 12 अक्टूबर को हत्या कर दी थी. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

13:36 October 16

पत्थलगांव सड़क हादसे को लेकर जशपुर बंद

जशपुर: पत्थलगांव सड़क हादसे को लेकर जशपुर बंद. भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कराया बंद. सुबह खुली थी दुकानें.

13:12 October 16

भारत में 97.23 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

भारत में 97.23 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

12:36 October 16

सितंबर 2022 में हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सितंबर 2022 में होगा: सूत्र

12:25 October 16

कोरबा: महिला ने की खुदखुशी

कोरबा: फंदे पर झूलता मिला महिला का शव

किराए के मकान में पति के साथ 3 महीने से रह रही थी महिला

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद

अकलतरा निवासी हैं महिला

घटना के बाद मृतका का पति फरार

झारखंड का रहने वाला है मृतका का पति

पुलिस जांच में जुटी

11:41 October 16

CRPF स्पेशल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बटालियन ने Press Release जारी की

CRPF 211 बटालियन ने रायपुर में ट्रेन में हुए धमाके के मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. फ्यूज बॉक्स फटने से 4 जवानों के घायल होने की पुष्टि की. 3 जवानों को मामूली चोटें आने पर CRPF डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जवानों को  ट्रेन से रवाना किया.  हवलदार विकास चौहान को हाथ, कमर और सिर में गंभीर चोट आने से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

11:08 October 16

नारायणपुर: सरपंच ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नारायणपुर: जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के रायनार ग्राम पंचायत के सरपंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे युवा सरपंच राकेश कोर्राम ने इस घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच बनने के बाद अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर वे हमेशा जुटे रहते थे. ऐसे में सरपंच की मौत से गांव में गम का माहौल है. 

10:34 October 16

'ब्लैक पैंथर' स्टार डोरोथी स्टील का निधन

2018 की हिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर' में एक आदिवासी बुजुर्ग के रूप में दिखाई देने वाली अभिनेता डोरोथी स्टील का निधन हो गया है. वह 95 वर्ष की थीं. 

10:16 October 16

गरियाबंद: मेटाडोर व बाइक के टक्कर के बाद 4 लाख की सागौन की लकड़ी जब्त

गरियाबंद: जिले के देवभोग सीमा में मेटाडोर व बाइक के टक्कर के बाद अवैध वन कटाई का खुलासा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 25 सागौन के गोले मिले हैं. जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. सागौन की लकड़ियों को ग्रामीणों ने वन विभाग के हवाले किया है. देवभोग के ओडिशा सीमा से लगे नांगलदेही के पास लकड़ियां जब्त की गई हैं. 

09:29 October 16

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

आगामी चुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

AICC के अध्यक्ष के चुनाव पर भी होगी चर्चा

09:05 October 16

रायपुर: सरकारी निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौकीदार की निर्मम हत्या

रायपुर: रायपुर के विधानसभा के पास सरकारी निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी गई है. बरदीहा विहार के पास निर्माणाधीन प्रयास संस्था के हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड टुकेश साहू के सिर पर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. साथी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. विधानसभा थाना इलाके का मामला. 

08:37 October 16

रायपुर: रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट, 6 CRPF जवान घायल, 1 की हालत गंभीर

रायपुर: रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट

खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट

ब्लास्ट में CRPF के जवान घायल

6 जवानों के घायल होने की खबर

1 की हालत गंभीर

रायपुर के निजी अस्पताल में घायल जवान का इलाज

08:21 October 16

आगरा: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं. डूबने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन पांचों के शव मिले. 

07:31 October 16

BIG BREAKING

पुडुचेरी सरकार ने 31 अक्टूबर तक कोविड प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए हैं. यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details