रायपुर:राज्य कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) की 3 घंटे से ज्यादा चली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग में 38 से ज्यादा ऐजेंडों पर चर्चा हुई. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग के अधिग्रहण का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ गृह निर्माण और रायपुर विकास प्राधिकरण की 58 कॉलोनियों को नगर निगम को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया. बिलासपुर के सिरगिट्टी की जमीन को नगर निगम को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया. राजीव किसान न्याय योजना में रागी फसल को शामिल किया गया.
इसके अलावा बैठक में 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. इस सत्र में पांच बैठक होंगी. छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा. जिसमें वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.