रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद आज रायपुर पहुंचे.जहां उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर बयान दिया (Bhupesh Baghels allegation on BJP on Maharashtra politics) है. इस दौरान महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. इस बात की आशंका पहले से ही थी .इसीलिए किसी भी तरीके से साम दाम दंड भेद के माध्यम से सरकार गिराने में लगे हुए थे. उसमें उन्हें सफलता मिली. लेकिन भाजपा को जश्न मनाने की क्या जरूरत है. भाजपा का असली चेहरा अब सामने आया कि उन्होंने क्या खेल खेला और उसका असर क्या हुआ. भाजपा लगी हुई है कि विपक्ष के सरकार को कैसा गिराया जाए , प्रजातंत्र में यह उचित नही ''
साम दाम दंड भेद के जरिए सरकार गिराती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल
महाराष्ट्र मामले पर सीएम बघेल का बड़ा बयान दिया (Bhupesh Baghels allegation on BJP on Maharashtra politics) है. सीएम भूपेश ने कहा कि साम दाम दंड भेद के जरिए सरकार गिराने में भाजपा लगी हुई है.
''तोड़फोड़ की राजनीति अच्छी नहीं '' : तोड़ फोड़ की राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि ''यदि कोई विधायक या गुट नाराज़ हो, उसके बाद बदलाव समझ आता है, लेकिन जहां यह उद्देश्य हो कि किसी सरकार को है उसके लिए घेराबंदी, बाड़ाबंदी, विधायकों की खरीद फरोख्त की जाए. चाहे राजस्थान हो मध्यप्रदेश हो कर्नाटक हो या फिर महाराष्ट्र हो. वैसे भी महाराष्ट्र में तो गली गली घूम कर धर पकड़ कर ही रहे थे, जो उचित (CM Bhupesh accuses BJP of sabotage politics) नहीं है.''
उदयपुर की घटना निंदनीय :वहीं उदयपुर की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां कि ''इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी ऐसी घटना को अंजाम देंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राजस्थान सरकार को यह लगा कि इसमें और भी संगठनों का हाथ हो सकता है. इसलिए मामले को जांच के लिए एनआईए को सुपुर्द किया गया , फिलहाल यह जांच का विषय का विषय है.''