छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों को दी चेतावनी, ''उद्देश्य से भटके, रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रहे'

Bhupesh Baghel warns central agencies मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केंद्रीय जांच एजेंसियों पर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ED, IT, DRI सेंट्रल एजेंसी उद्देश्य से भटक गए हैं. ये एजेंसियां रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रहीं हैं.

Bhupesh Baghel warns central agencies
सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों को दी चेतावनी

By

Published : Sep 27, 2022, 9:31 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर एक बार फिर हमला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा " लोगों को आईटी, ईडी और डीआरआई के लोग बुला रहे हैं, उन्हें धमकी देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे प्रकार की बातें भी सुनाई दे रही है. यह उचित नहीं है. छत्तीसगढ़ में सेंट्रल एजेंसी क्या है. उसका स्वागत है, कहीं कोई गलत है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि जो अधिकारी आए, वो यहां के लोगों को धमकाए चमकाए. यहां के लोग व्यापार और उद्योग चला रहे हैं. यह कोई अपराध नहीं है. उनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. यह बिल्कुल गलत बात है. अगर छत्तीसगढ़ सरकार को इसकी शिकायत मिलती है, तो निश्चित रूप से सरकार कार्रवाई भी करेगी." Bhupesh Baghel warns central agencies

सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों को दी चेतावनी

सेंट्रल एजेंसी अपने उद्देश्य से भटक चुकी है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'सेंट्रल एजेंसी अपने उद्देश्यों से भटक चुकी है. जो शपथ उन्होंने भारत के संविधान की ली है, उसका पालन वे नहीं कर रहे हैं. सेंट्रल एजेंसी रिमोट से कंट्रोल से चल रही है. हमारी सरकार द्वारा यह कहा गया कि चिटफंड कंपनी ने छत्तीसगढ़ के लोगों का 6000 करोड़ रुपए निगला है. इस मामले में कहीं ना कहीं money laundering भी हुई है. इस मामले पर ईडी संज्ञान ले लेकिन ईडी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक, शराबबंदी और महिला सुरक्षा पर आंदोलन पर मंथन

"एजेंसियों की कार्यशैली किसी रिमोट कंट्रोल जैसी":सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''आम जनता के पैसे चिटफंड में डूबे हैं, लेकिन एजेंसी इस पर कार्रवाई नहीं करेगी. क्योंकि यह जनता से जुड़ा हुआ मामला है. जो ब्रांड एंबेस्डर घूम रहे हैं, कोर्ट का आदेश भी हो गया है, उसके बाद भी उनसे पूछताछ नहीं की जा रही है. एजेंसियों की जो कार्यशैली है, वह किसी रिमोट कंट्रोल से काम कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details