छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Bhupesh Singhdev together: भूपेश सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में सवार, लंबे समय बाद दिखे साथ - bhent mulaqat program in Kawardha

bhent mulaqat program in Kawardha भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में रवाना हुए हैं. लंबे समय बाद यह जोड़ी साथ नजर आई है. कवर्धा दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने खराब सड़क मुद्दे को लेकर रमन सिंह पर पलटवार किया. आरक्षण पर कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र पर चर्चा की बात कही. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. Bhupesh Baghel TS Singhdev on Kawardha tour

Bhupesh Baghel TS Singhdev on Kawardha tour
भूपेश सिंहदेव का कवर्धा दौरा

By

Published : Oct 10, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:23 PM IST

कवर्धा: सीएम भूपेश बघेल कवर्धा दौरे पर हैं. वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए कवर्धा दौरे पर हैं. टीएस सिंहदेव कवर्धा जिले के प्रभारी हैं. ऐसे में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव कवर्धा के लिए एक हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. कवर्धा दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि ''कई विधानसभा का दौरा कर चुके हैं. जल्द ही आधी से ज्यादा विधानसभा का दौरा हो जाएगा. लोगों से भेंट मुलाकात के साथ ही योजनाओं की प्रगति भी पता चल रही है.''Bhupesh Baghel TS Singhdev on Kawardha tour

भूपेश सिंहदेव का कवर्धा दौरा

आरक्षण के लिए विशेष सत्र पर कैबिनेट बैठक में चर्चा: आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन पर सीएम भूपेश ने कहा कि ''आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई है. मैंने भरोसा जताया है कि संविधान की व्यवस्था के अनुरूप उनको लाभ जरूर दिया जाएगा. 17 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में विशेष सत्र को लेकर बात होगी.''

कवर्धा दौरे पर CM: कवर्धा विधानसभा के ग्राम झलमला, लोहारा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम

समर्थन मूल्य बढ़ाने की किसानों की केंद्र से मांग पर सीएम ने कहा कि, ''जो समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, देश के किसी भी राज्य में नहीं मिल रहा है. किसान अगर केंद्र से मांग कर रहे हैं तो अच्छी बात है. देशभर के किसानों का हित होगा.'' bhent mulaqat program in Kawardha

पाटन विधानसभा के लिए सबसे ज्यादा बजट रखने के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के आरोपों पर सीएम ने कहा कि ''डॉ रमन अपने कार्यकाल में एक ही रोड को 3 बार बनवाते रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा व्यापार व्यवसाय ठप हो गया था.''

मुलायम सिंह यादव का निधन, सीएम भूपेश ने जताया शोक:सीएम भूपेश ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि ''मुलायम सिंह यादव आम जनता और ज़मीन से जुड़े नेता थे, उनका जाना राजनीति जगत की क्षति है.''

14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश जाएंगे सीएम भूपेश बघेल: सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर 14 अक्टूबर को जाएंगे. वे हिमाचल प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details