रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को तीन दिवसीय सरगुजा संभाग के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से रूबरू हुए. भूपेश बघेल ने कहा कि "सरगुजा के बाद बस्तर उसके बाद फिर अब जशपुर जा रहा हूं. बीजेपी के बस्तर बदल रहा है पर सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी के नेता बस्तर जाएंगे तभी पता चलेगा, उल्टा चश्मा पहनेंगे तो कहा से दिखेगा". (Bhupesh Baghel seeks reply from PM Modi )
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा उल्टा चश्मा पहनने से भाजपा को नहीं दिखेगा बस्तर का विकास :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के व्यापारी, किसान नौजवान है, उनसे बात करेंगे तभी जाकर पता चल पाएगा. अभी जाकर देखेंगे तो पता चल जाएगा कि पुल, पुलिया सब बनाया जा रहा है, बस्तर में लोगों की आय बढ़ी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के राज में उतने बैंक नहीं खुले जितने हमारी सरकार में खुला है. हर विधानसभा में बैंकों की मांग की जा रही है".
देश में बने माहौल पर प्रधानमंत्री तोड़े अपनी चुप्पी : देशभर में धार्मिक मामलों को लेकर बने माहौल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "यह देश ऋषि-मुनियों को देश है. प्रेम और भाईचारा का संदेश हमारे ऋषि-मुनियों ने दिया है. उसको लेकर आगे बढ़ना चाहिए. यह जो ध्रुवीकरण की राजनीति है. उससे भारतीय जनता पार्टी को जरूर लाभ हो रहा है. लेकिन इससे देश को नुकसान हो रहा है. मैं नहीं समझता कि यह उचित है. हिंसा किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जाता. इस पर प्रधानमंत्री जी को देश के सामने आकर बात करना चाहिए. स्थिति स्पष्ट करना चाहिए ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक स्तर पर भी इसकी प्रतिक्रिया हुई है. प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़े और इस मामले में उनका बयान सामने आना चाहिए. इस हालात को बिगड़ने देने की बजाय संभालने की जरूरत है".
राज्यसभा चुनाव नतीजों का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर कितना पड़ेगा असर ?
संयम और शांति बरतने सीएम बघेल ने लोगों से की अपील:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "सभी लोग संयम और शांति बरतें. सभी छत्तीसगढ़ के प्रदेशवासियों से भी अपील करूंगा इस मामले को ज्यादा तूल ना दे. खासकर सोशल मीडिया में जो लोग कमेंट कर रहे हैं. वह जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है. माहौल को खराब करना बहुत आसान है. लेकिन माहौल को शांत बनाए रखना उतना ही कठिन काम है. सबकी जिम्मेदारी है संयम बरतें"
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को सीएम बघेल ने किया नमन !प्रदेश में हो रही खाद की कमी के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "नेता प्रतिपक्ष जी बहुत बुद्धिमान है. मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन खाद कमी सिर्फ छत्तीसगढ़ी में नहीं है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी है. तो सीधी सी बात है कि भारत सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. यदि वे मानते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार की वजह से खाद की कमी हो रही है तो मैं उन्हें नमन करता हूं"
खाद की कमी का खामियाजा किसान ही भुगतेगा :खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि " शुक्रवार को कृषि मंत्री ने पत्र लिखा है. यूरिया जितना मई महीने में आना था वह नहीं पहुंचा है. लगातार उसमें कटौती की जा रही है. 60 प्रतिशत यूरिया पहुंचा है. 39 प्रतिशत डीएपी है. यह जो खाद की कमी हो रही है इसका खामियाजा किसान ही भुगतेगा. भारत सरकार इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं दे रही है. कृषि का महीना है किसान अपने खेती किसानी की तैयारी में जुट जाते हैं".