रायपुर:छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस की जीत रमन सिंह के लिए अलार्म है. उनका भविष्य खतरे में हैं. खैरागढ़ में रमन सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन फिर भी उन्हें हार मिली. रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में हैं'. बघेल ने कहा कि जिला बनाना जीत का एक कारण हो सकता है. रमन सिंह ने 9 जिले बनाए थे. लेकिन सिर्फ मुंगेली में ही जीत हुई थी'. (Bhupesh Baghel statement on Raman Singh political career )
खैरागढ़ जीत पर भूपेश बघेल का बयान: चार जिलों के दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड में भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि 'एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता ने अपनाया है.चाहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो या फिर जितनी भी गरीबों, आदिवासियों के लिए योजनाएं संचालित की है. उन्हें खैरागढ़ की जनता ने स्वीकारा है, उनका आभार व्यक्त करता हूं'.