छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में - भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Bhupesh Baghel statement on Raman Singh: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में है. वैसे भी उनकी पूछपरख कम हो गई थी. एक मौका उन्हें खैरागढ़ में साबित करने के लिए मिला था लेकिन उन्होंने वो भी गंवा दिया.

Bhupesh Baghel statement on Raman Singh
रमन सिंह के राजनीतिक करियर पर भूपेश बघेल का बयान

By

Published : Apr 17, 2022, 4:09 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस की जीत रमन सिंह के लिए अलार्म है. उनका भविष्य खतरे में हैं. खैरागढ़ में रमन सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन फिर भी उन्हें हार मिली. रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में हैं'. बघेल ने कहा कि जिला बनाना जीत का एक कारण हो सकता है. रमन सिंह ने 9 जिले बनाए थे. लेकिन सिर्फ मुंगेली में ही जीत हुई थी'. (Bhupesh Baghel statement on Raman Singh political career )

भूपेश बघेल का बड़ा बयान

खैरागढ़ जीत पर भूपेश बघेल का बयान: चार जिलों के दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड में भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि 'एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता ने अपनाया है.चाहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो या फिर जितनी भी गरीबों, आदिवासियों के लिए योजनाएं संचालित की है. उन्हें खैरागढ़ की जनता ने स्वीकारा है, उनका आभार व्यक्त करता हूं'.

खैरागढ़ को जिला बनाने की सीएम ने की घोषणा, लोगों में खुशी का माहौल

छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों पर भूपेश का निशाना: बघेल ने छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि 'केंद्र के सामने छत्तीसगढ़ की लंबित राशि की मांग भाजपा सांसद नहीं करते हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसलिए इनकी बोलती बंद है. हज़ारों करोड़ रुपये लंबित है. मगर भाजपा सांसद मुंह नहीं खोलते है. अगर यह पैसा छत्तीसगढ़ को मिलता तो राज्य हित में होताट. स्वास्थ्य विभाग को मिले पुरस्कार को लेकर सीएम ने कहा कि बहुत सारे विभाग में पुरस्कार मिलते जा रहे हैं, काम कर रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details