रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में शामिल होने बस्तर रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'बस्तर की जनता का हाल जानने के लिए वहां जा रहा हूं. वैसे भी बहुत दिन हो गए हैं. वहां गया नहीं. हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं ने बस्तरवासियों का दिल जीता हैं. उन्हें स्कूल, सड़क और आंगनबाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे वहां के लोगों का जन-जीवन पहले से बदला है. जिसका प्रभाव नक्सलियों पर पड़ा है. इस वजह से अब कोई भी युवा नक्सलवाद की तरफ नहीं जा रहा है. नक्सलियों की तरफ से चलाई जाने वाली भर्ती प्रक्रिया ठप हैं'.
पत्थलगांव (Pathalgaon) हिंसा पर सीएम ने कहा कि "वहां के पीड़ितों को न्याय दिलाया गया ना कि लखीमपुर मामले के जैसे आरोपियों को बचाया गया. उनका बेहतर इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा हैं.