रायपुर:अखिल भारतीय सेवा के अफसरों की प्रतिनियुक्ति मामले में केंद्र ने ज्यादा अधिकार मांगे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर (bhupesh baghel wrote letter to pm modi ) इस प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अखिल भारतीय सेवाओं के काडर नियम को यथावत रखने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि अखिल भारतीय सेवाओं के काडर नियमों में प्रस्तावित संशोधन से प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा सकती है और अस्थिरता की स्थिति बन सकती है.
पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 'अखिल भारतीय सेवाओं के काडर नियमों में केन्द्र सरकार द्वारा संशोधन प्रस्तावित करते हुए उन संशोधनों पर राज्य सरकारों से अभिमत मांगा गया है. प्रस्तावित संशोधन केन्द्र सरकार को अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की पदस्थापना के अधिकार, एकपक्षीय रूप से बिना राज्य सरकार अथवा संबंधित अधिकारी की सहमति प्रदाय करते हैं, जो संविधान में अंगीकृत और रेखांकित संघीय भावना के पूर्णतः विपरीत है. अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी मूलतः राज्यों में पदस्थ होते हैं. केन्द्र शासन में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित किए जाते हैं. प्रतिनियुक्ति सामान्यतः राज्य सरकार से सहमति के बाद की जाती रही है. राज्य सरकारें अपनी प्रशासकीय आवश्यकतानुसार निर्णय लेते हुए केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर सहमति देती रही हैं'.
PM मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के DM से करेंगे बात