रायपुर:कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में कई कारोबार प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में भी मार्च के बाद से ही कई व्यापार, उद्योग और दुकानें ठप पड़ी हुई है. सभी व्यवसायी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस बीच बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई है. आर्थिक तंगी से परेशान लोग काम की तलाश में भटकने लगे हैं. इस बीच राजधानी रायपुर की एक युवती ने बेरोजगारी से परेशान होकर परिवार चलाने के लिए सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया है. जूली के भाई का काम बंद होने के बाद से वह सब्जी बेचने का काम करने लगी है. इस काम में अब उनकी मां और भाई भी बराबर साथ दे रहे हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: लॉकडाउन के दौरान 29 लाख स्कूली बच्चों के घर पहुंचाया गया सूखा राशन
जूली साव बाजार में ही नहीं सड़कों पर भी ठेला लेकर सब्जी बेचते हुए दिखाई देती है. आय का साधन नहीं होने से परेशान जूली ने अपना रास्ता खुद ढूंढकर काम शुरू किया. जूली बताती है, वह सुबह 3 बजे उठकर होलसेल से सब्जी खरीदने बाजार निकल जाती है. इसके बाद शहर के अलग-अलग जगहों में घूमकर सब्जी बेचती है.