छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास नशे की दवाई बेचते 3 युवक गिरफ्तार

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाई बेचते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से 500 टेबलेट बरामद हुए हैं.

3 youth arrested for selling drugs near Raipur railway station
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 6, 2020, 12:09 PM IST

रायपुर:पुलिस का ड्रग्स माफिया और नशीली दवाई बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इस कड़ी में गंज थाना पुलिस ने शनिवार शाम को स्टेशन रोड से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने 500 टेबलेट नशीली कैप्सूल बरामद की है. ये तीनों युवक पिछले कई महीनों से इस काम में लगे हुए थे. तीनों आरोपियों के नाम प्रकाश बंजारे, नेमु साहू और आशीष भूषण है.

बरामद नशीली दवाई
पुलिस ने बताया की आरोपी दोगुनी कीमत में नशे की दवा भिलाई से लाकर रायपुर में बेचते थे. तीनों आरोपी रेलवे स्टेशन रोड में अलग-अलग खड़े होकर युवकों और नाबालिगों को नशीली दवाई बेच रहे थे. महिलाएं भी उनके पास नशीली दवाई लेने आती थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भिलाई में नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाला बड़ा गिरोह है. जो उत्तर प्रदेश से दवाई मंगाते हैं, जिसके बाद पुलिस ने भिलाई में तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

नशे के कारोबार पर शिकंजा: 3 महीने के अंदर पुलिस की गिरफ्त में 67 आरोपी

स्पेशल टीम का किया गया गठन

नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देश से पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है. जो लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रायपुर में लगातार नशीली दवाई बेचने और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पिछले 1 हफ्ते में 22 से ज्यादा लोगों को नशीली दवाइयों बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details