स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 81, राजनांदगांव 36, बालोद 27, बेमेतरा 15, कबीरधाम 7, रायपुर 127 धमतरी 23, बलौदाबाजार 10, महासमुंद 29, गरियाबंद 3, बिलासपुर 73, रायगढ़ 15, कोरबा 9, जांजगीर-चांपा 37, मुंगेली 4, जीपीएम 5, सरगुजा 17, कोरिया 19, सूरजपुर 16, बलरामपुर 3, जशपुर 17, बस्तर 2, कोंडागांव 10, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 6, कांकेर 5, नारायणपुर 0, बीजापुर 3 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - chhattisgarh corona update
13:36 January 15
कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े
06:03 January 15
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी तहलका मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. इसी बीच बुधवार को 27 कार्टन में भरकर कोविशील्ड की 3 लाख 23 हजार डोज छत्तीसगढ़ पहुंची.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 607 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 418 है. कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 537 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 92 हजार 91 है.