छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ कोविड-19: बालोद में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या 4 - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

update on covid19
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : May 14, 2020, 10:27 AM IST

Updated : May 15, 2020, 12:19 AM IST

00:18 May 15

बालोद में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी मिलने के बाद युवक को बालोद से इलाज के लिए रायपुर AIIMS लाया जा रहा है.

18:34 May 14

एक और मरीज हुआ स्वस्थ

छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह सूरजपुर जिले का रहने वाला है.एम्स रायपुर ने स्वस्थ होने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया है. छत्तीसगढ़ में कुल 3 एक्टिव केस हैं, जिनमें से एक सूरजपुर और 2 दुर्ग के हैं.

12:25 May 14

महासमुंद जिले में मिले तीन कोरोना संदिग्ध

महासमुंद जिले में तीन कोरोना संदिग्ध मिले हैं. तीनों ही ओडिशा से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. रैपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों ही मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई पुष्टि की जाएगी. इनमें से एक मजदूर बागबाहरा ब्लॉक और 2 मजदूर पिथौरा ब्लॉक के है. प्रशासन ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है.

09:12 May 14

छत्तीसगढ़ कोविड-19 अपडेट: छत्तीसगढ़ में अब महज 4 केस एक्टिव

छत्तीसगढ़ कोविड-19 अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या 4 है. सभी का एम्स रायपुर में इलाज जारी है. अबतक प्रदेश में कोरोना के कुल 59 मामले सामने आए है, जिनमें से 55 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अभी भर्ती 4 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. उनका टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें की छत्तीसगढ़ में मजदूरों और प्रवासियों की वापसी शुरू हो गई है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अमला सतर्कता से सभी की स्क्रीनिंग कर रहा है. बाहर से आए सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : May 15, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details