रायगढ़:जिले के कापू थाना क्षेत्र के धवईडाँड़ गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. परिवार के तीन लोगों के शव उनके झोपड़ी के बाहर पड़े हुए थे. तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
रायगढ़ में ट्रिपल मर्डर: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोटवार ने कापू पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस के फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्कवॉयड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल पर 65 साल की बुजुर्ग महिला दुहनी बाई, उसका 24 साल का बेटा अमृतलाल और 14 साल की नतनी अमृता बाई का शव पड़ा हुआ मिला. तीनों के सिर और शरीर पर पत्थर से वार किए गए थे.गांव वालों ने बताया कि तीनों फांदापाली जंगल में महुआ बीन कर अपना गुजारा करते थे और छोटी से झोपड़ी में रहते थे. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. परिजनों और गांव वालों से पूछताछ कर रही है.