छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़: ATM लूट में घायल गार्ड से मिलने पहुंचे SP, मृतक के परिवार को दी 50 हजार की सहायता राशि

ATM लूट में गंभीर रूप से घायल गार्ड का हालचाल लेने पुलिस अस्पताल पहुंची. रायगढ़ एसपी ने इस घटना में मृत ड्राइवर के परिवार को 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की. साथ ही घायल गार्ड को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है.

SP and ASP taking health information of injured
घायल के स्वास्थ की जानकारी लेते SP और ASP

By

Published : Jul 7, 2020, 12:24 PM IST

रायगढ़:ATM लूटने के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में घायल गार्ड का हालचाल लेने पुलिस अधीक्षक और एडिशनल पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे. रायगढ़ पुलिस ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ATM लूट के आरोपियों को पकड़ने पर मिली प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए लूट के दौरान गोली लगने से मृत कैश वैन के ड्राइवर के परिजनों को सौंप दिया. इस घटना में घायल हुए गार्ड को पुलिस ने 50 हजार की आर्थिक मदद की है.

घायल के स्वास्थ की जानकारी लेते SP और ASP

पढ़ें-रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

रायगढ़ में ATM लूट में घायलविनोद पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एसपी संतोष कुमार सिंह और एएसपी अभिषेक वर्मा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर गार्ड के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उनके परिजनों से मिलकर आवश्यक मदद करने की भी बात कही. इस घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद CMS कंपनी ने टीम को प्रोत्साहन राशि दी थी, जिसे लूटपाट की घटना में मृत अरविंद पटेल के परिवार को एसपी ने सौंप दिया.

ये था मामला-

3 जुलाई को कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े SBI ATM के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे.ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की संदिग्ध को केराझार गांव के पास देखा गया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरापियों को वारदात के महज 24 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख रुपए कैश और वारदत में उपयोग किए गए हथियार बरामद किया है.गिरफ्तार एक आरोपी रायगढ़ युनियन बैंक लूटपाट की वारदात में भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details