छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, डेढ़ हजार से ज्यादा पर कार्रवाई

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों को घर से निकलने से रोका जा रहा है, हालांकि कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.

fraudulent actions that violate traffic rules
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2020, 10:01 PM IST

रायगढ़:देशभर में 3 मई कर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है और लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कई लोग निर्देशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसके बाद ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और गाड़ियों को भी जब्त किया जा रहा है. जिले में अब तक लगभग 1500 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें से लगभग 1200 शहर के ही लोग हैं.

रायगढ़ पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि ज्यादातर मामले शहरों में ही हैं और वो भी चारपहिया वाहनों के, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 300 चालानी मामले ही सामने आए हैं.

एएसपी बताते हैं कि इस तरह की कार्रवाई से उन लोगों को दूर रखा गया है, जो जरूरी काम से बाहर निकलते हैं. जो बेवजह घूमते हैं, उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details